जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत, सेवरही का सीमा विस्तार

Gorakhpur Zone UP

(www.arya-tv.com) जनपद कुशीनगर के नगर पंचायत, सेवरही का सीमा विस्तार किया जाएगा। नगर पंचायत, सेवरही के सीमा विस्तार में इसकी सीमा से सटे गांवों-अवदान टोला, पकड़ियार पूरबपट्टी, पकड़ियार पश्चिमपट्टी, बनरहा पूरबपट्टी, बनरहा पश्चिमपट्टी, सरगटिया करनपट्टी, सेवरही, तुर्कवलिया साहबगंज, कतौरा एवं सुमही सन्तपट्टी के क्षेत्रों को नगर पंचायत की सीमा में सम्मिलित किया जाएगा।