ट्रंप टैरिफ की मार झेल रहे निर्यातकों को अब अम्बिएंटे फ्रैंकफर्ट मेले से आस जगी है। इस मेले में मुरादाबाद के निर्यातकों की बड़े पैमाने पर दमदार उपस्थिति रहेगी। विश्व के सबसे प्रतिष्ठित उपभोक्ता वस्तु मेला अम्बिएंटे फ्रैंकफर्ट 2026 में प्रमुख निर्यातकों की सहभागिता रहेगी। इस मेले को पीतल नगरी के हस्तशिल्प, होम डेकोर और मेटलवेयर उत्पादों को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का यह महत्वपूर्ण अवसर निर्यातक मान रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जब से भारत पर 500 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है मुरादाबाद के निर्यातकों को अब कारोबार पूरी तरह ठप होने का डर सता रहा है क्योंकि 50 प्रतिशत टैरिफ से ही 60 प्रतिशत कारोबार गिर गया था। अब 500 प्रतिशत टैरिफ से निर्यात की स्थिति और पतली होनी तय है। हालांकि इस बीच विश्व के सबसे प्रतिष्ठित उपभोक्ता वस्तु मेला अम्बिएंटे फ्रैंकफर्ट 2026 को निर्यातक बहुत अच्छे अवसर के रूप में देख रहे हैं। जिसमें देश के अन्य प्रांतों के अलावा मुरादाबाद के भी प्रमुख निर्यातक सहभागिता करेंगे।
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन (एमएचईए) के अध्यक्ष नवेद उर रहमान का कहना है कि यह मंच न केवल वैश्विक खरीदारों से जुड़ने का अवसर देता है, बल्कि मुरादाबाद की कारीगरी को विश्व बाजार में और अधिक मजबूत पहचान भी दिलाएगा। बताते हैं कि यह विश्व का सबसे प्रतिष्ठित उपभोक्ता वस्तु मेले अम्बिएंटे फ्रैंकफर्ट है। इसमें मुरादाबाद सहित देश विदेश के प्रमुख निर्यातक भाग ले रहे हैं। जो पीतल नगरी के हस्तशिल्प, होम डेकोर और मेटलवेयर उत्पादों के लिए बाजार बनेगा। अंतर्राष्ट्रीय मंच पर यह मेला महत्वपूर्ण अवसर है। नवेद उर रहमान ने बताया कि वैश्विक बाजार में भारतीय हस्तशिल्प की मांग लगातार बढ़ रही है। मुरादाबाद के उत्पाद अपनी गुणवत्ता, डिजाइन और फिनिशिंग के कारण विशेष पहचान बना चुके हैं।
