(www.arya-tv.com) लखनऊ:देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. केरल में कोविड के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर के उत्तर प्रदेश में भी अलर्ट जारी हो गया है. प्रदेश में सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं लोगों के अंदर कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर काफी डर का माहौल बन हुआ है.
इस बीच किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. अजय वर्मा ने बताया कि नया कोरोना वेरिएंट JN.1 चीन से फिर से आया है. भारत में केरल और अन्य राज्यों में कोविड के नए वेरिएंट JN.1 के मरीज मिले हैं. उन्होंने यह भी कहा कि इस नए वेरिएंट JN.1 से लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. कोरोना वायरस ने पहले भी कई बार अपना स्वरूप बदला है, इसलिए सावधानी बरतकर इस वेरिएंट से भी अपने आप को सुरक्षित रखा जा सकता है.
डरने की नहीं एहतियात बरतने की जरूरत
अजय वर्मा ने बताया यह वायरस आसानी से फैलता है, इसलिए कोविड-19 महामारी के दौरान फॉलो किए जाने वाले सभी सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना शुरू करें.
- बिना मास्क लगाए घर से बाहर न निकलें.ताकि वायरस हवा के जरिए आपको संक्रमित न कर सके.
- हाइजीन का खास ख्याल रखें हाथों को बार-बार धोएं, किसी भी चीज को छूने के बाद सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
- लोगों से बात करते समय डिस्टेंसिंग बनाए रखें
- शादी पार्टियों में शामिल होने से बचें और लोगों से हाथ न मिलाएं. इसके साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें.
- लक्षण दिखने पर जांच कराए
डॉ. अजय के मुताबिक, हमारे प्रदेश में अधिकांश लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है. यह वैक्सीन प्रभावी है, इसलिए कोविड के नए वेरिएंट से डरने की जरूरत नहीं है.हमें उम्मीद है कि वैक्सीन इस नए वेरिएंट के खिलाफ काम करेगी.लेकिन सर्दी जुकाम जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराएं और चिकित्सक के परामर्श पर इलाज करवाएं.