तो ऐसे दिखते थे हमारे पूर्वज! खुदाई में मिली 40 हजार साल पुरानी इंसानी हड्डी, साइंटिस्ट्स ने बना डाला चेहरा

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) आज के समय में विज्ञान ने काफी तरक्की कर ली है. जिन चीजों के बारे में हम पहले सिर्फ कल्पना कर सकते थे, आज की डेट में वो चीजें असलियत में हो सकती है. तकनीक तो इतनी एडवांस हो चुकी है कि AI की मदद से किसी का भी चेहरा अब कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ये तकनीक हमें हैरान भी कर देती है और मुसीबत में भी डाल सकती है. हाल ही में इंडियन एक्ट्रेस का चेहरा एक अन्य लड़की की बॉडी में लगाकर वीडियो को वायरल कर दिया गया था. हालांकि इसकी सच्चाई सामने आ गई.

ये तो है इस तकनीक का गलत इस्तेमाल. लेकिन एक्सपर्ट्स ने हाल ही में इस तकनीक की मदद से आज से चालीस हजार साल पहले गायब हो चुके एक ऐसे इंसानी वंश के चेहरे को बनाने में सफलता हासिल की है, जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते भी नहीं हैं. साइंटिस्ट्स ने Neanderthal का चेहरा बनाया है, जो आज से चालीस हजार साल पहले धरती पर रहा करते थे. लेकिन किसी कारण से उनका वंश खत्म हो गया. अब साइंटिस्ट्स ने दिखाया कि अगर वो आज जिंदा होते तो कैसे दिखाई देते.

बनाया ऐसा चेहरा
हड्डी मिलने के 115 साल बाद इसके जरिये चेहरे का निर्माण किया गया. इसमें बढ़े हुए आइब्रो देखने को मिले. साथ ही आंखें भी काफी बड़ी थी. फॉरेंसिक आर्टिस्ट्स के मुताबिक़, ये आज के जमाने के इंसानों जैसे ही नजर आते. लेकिन किसी कारण से Neanderthal इस दुनिया से चालीस हजार साल पहले खत्म हो गए थे. यानी आज अगर हमारे पूर्वज जिंदा होते तो कुछ ऐसे नजर आते.