(www.arya-tv.com) पुलिकत सम्राट वरुण शर्मा और ऋचा चढ्ढा स्टारर फिल्म ‘फुकरे 3’ हाल ही में सौ करोड़ क्लब में शामिल हुई है. पर्दे पर आते ही फिल्म ने धमाल मचा दिया. फिल्म में कॉमेडी का ऐसा डोज है कि बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने के साथ-साथ दर्शकों का दिल भी जीत रही है. यही वजह है कि महज 14 दिन में ही फिल्म सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी हैं.
फिल्म के कहानी, किरदार और गाने सभी काफी पसंद किए जा रहे हैं. फिल्म में भोली पंजाबन ऋचा और हनी के किरदार में पुलकित सम्राट ने भी खूब वाहवाही लुटी. पंकज त्रिपाठी ने पंडित जी के किरदार के साथ पूरी तरह न्याय किया है. फिल्म में हनी का किरदार निभाने वाले पुलकित ने तो अपने किरदार में ढलने के लिए काफी हार्ड वर्क किया उनकी वो मेहनत रंग भी लाई.
जींस बेचने वाले से प्रेरित है ये किरदार
बहुत कम लोग जानते हैं कि फिल्म में दिल्ली के लड़के हनी का किरदार निभाने के लिए पुलकित सम्राट ने पालिका बाजार में जींस बेचने वाले एक दुकानदार से भी मदद मांगी थी. दरअसल फिल्म में निभाया गया उनका हनी का किरदार उसी जींस वाले से प्रेरित हैं. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया था कि ये किरदार उस जींस वाले की वजह से ही निभा पाए हैं.
साथ में सेलिब्रेट करते जीत
पुलकित सम्राट ने अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया कि वह फिल्म से पहले पालिका गए थे जहां उनकी नजर एक जींस बचने वाले पर पड़ी और उन्होंने उसे नोटिस किया और उसे मुंबई ले जाने की बात कही, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. हालांकि इस बीच पुलकित इस शख्स के हाव भाव चलने का ढंग सब नोटिस कर रहे थे और ठीक इसी तरह के अंदाज के साथ वह फिल्म में नजर भी आए हैं. इस बात का खुलासा खुद पुलकित सम्राट ने किया है, उन्होंने कहा कि आज वह होता तो मैं ये सक्सेस उसके साथ सेलिब्रेट करता.
बता दें कि पुलकित सम्राट को पहचान टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में लक्ष्य का किरदार निभाकर मिली थी. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की ओर रुख किया और आज वह एक जाने माने स्टार हैं लेकिन अपने चॉकलेटी लुक की वजह से वह अब तक एक रोमांटिक हीरो ही बनकर रह गए हैं जबकि वह इंटेस रोल करने की चाह भी रखते हैं जो कि उन्हें ऑफर नहीं किए जाते. मेकर्स उन्हें रोमांटिक रोल ही ज्यादातर ऑफर करते हैं.