चांदा में आबकारी टीम छापा कच्ची शराब पकड़ी

Lucknow UP
सुल्तानपुर।(www.arya-tv.com) स्थानीय चांदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत तमरसेपुर बंद ईट भट्टा पर आबकारी टीम द्वारा बुधवार दोपहर दबिश दी गई। दबिश के दौरान बीस लीटर अवैध कच्ची शराब व पच्चास किलोग्राम लहन बरामद की गई।जिसको मौके पर नष्ट कर दिया गया। आबकारी टीम में क्षेत्र चार के आबकारी निरीक्षक  विपिन कुमार यादव व आबकारी निरीक्षक क्षेत्र तीन के प्रदीप भारती  के साथ मय फोर्स सहित छापेमारी की । इस दौरान छापेमारी की सूचना पर अन्य ईट भट्टो पर अफरा तफरी का माहौल रहा ।