लखनऊ विश्वविद्यालय में आज से शुरु होगी UG प्रवेश परीक्षा:2 शिफ्ट में होंगे एग्जाम, MCQ आधारित होगा प्रश्न पत्र

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)LU यानी लखनऊ विश्वविद्यालय में UG कोर्स में दाखिले के लिए आज से प्रवेश परीक्षा की शुरुआत होने जा रही हैं। 2 शिफ्ट में होने वाली इस परीक्षा की शुरुआत 11:30 बजे से होगी। अहम बात यह कि डेढ़ घंटे के इस परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय के ओल्ड कैंपस में ही 2 केंद्र बनाएं गए हैं।

MCQ आधारित होगा प्रश्न पत्र

LU प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश ने बताया कि इस बार प्रश्न पत्र MCQ यानी मल्टीप्ल चॉइस क्वेश्चन पर आधारित होगा।प्रवेश परीक्षा में कुल 100 प्रश्न MCQ बेस पूछे जाएंगे।प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक निर्धारित होंगे और नेगेटिव मार्किंग नही रहेगी।

आज पहली पाली में B.El.Ed की परीक्षा होगी। वही दूसरी पाली में D.Pharm. की परीक्षा होनी है।

B.El.Ed परीक्षा के लिए गेट नंबर 2 और 4 पर लगे सीटिंग प्लान को देख कर प्रातः 10:30 बजे से स्टूडेंट्स प्रवेश करेंगे।

B.El.Ed की प्रवेश परीक्षा में – सामान्य अध्ययन ,सामान्य विज्ञान, तार्किक योग्यता , सामान्य ज्ञान, इंग्लिश, सामान्य हिंदी,अंकगणित के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।

D.Pharm परीक्षा के लिए गेट नंबर 2 और 4 पर लगे सीटिंग प्लान को देख कर 3 बजे से स्टूडेंट्स प्रवेश करेंगे।

D.Pharm की प्रवेश परीक्षा में – 50 प्रश्न इंटरमीडिएट स्तर के भौतिक विज्ञान और रसायन विज्ञान के होंगे। बाकी के 50 प्रश्न गणित और 50 प्रश्न जीवविज्ञान के होंगे। स्टूडेंट्स को गणित अथवा जीवविज्ञान में से किसी एक के 50 प्रश्न करने होंगे।

सभी स्टूडेंट्स प्रवेश पत्र पर दिए गए निर्देशों को अवश्य पढ़ लें और परीक्षा में उन सभी का पालन करें जिससे परीक्षा में कोई परेशानी न हो