(www.arya-tv.com)बॉलीवुड एक्टर-डायरेक्टर फरहान अख्तर ने हाल ही में शिबानी डांडेकर से शादी की है। यह सेरेमनी 19 फरवरी को क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली के बीच हुई। इससे पहले फरहान की एक्स वाइफ सेलिब्रिटी हेयर-स्टाइलिस्ट अधुना भबानी थी। फरहान से 6 साल बड़ी थीं अधुना, दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2000 में शादी की थी।फरहान और अधुना की पहली मुलाकात ‘दिल चाहता है’ के सेट पर हुई थी। यह फिल्म फरहान की डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू फिल्म थी, जोकि अधुना के लिए भी बॉलीवुड हेयर-स्टाइलिस्ट के तौर पर पहली फिल्म थी।फरहान और अधुना की दो बेटियां हैं, जिनका नाम शाक्या और शकीरा है।
शादी के 16 साल बाद 21 जनवरी 2016 को दोनों ने अलग होने का फैसला किया था। फिर 24 अप्रैल 2017 को दोनों का तलाक फाइनल हुआ और उनकी बेटियों की कस्टडी अधुना को मिली थी।दोनों के अलग होने और अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के इस फैसले ने सबको हैरान कर दिया था।रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधुना 2017 में निकोलो मोरिया को डेट कर रही थीं। निकोलो बॉलीवुड एक्टर डीनो मोरिया के भाई हैं।अधुना और निकोलो को तलाक के दौरान साथ देखा गया था, तलाक फाइनल होने के बाद दोनों के डेट करने की खबरें कन्फर्म हो गईं थी। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर किया करते हैं।