(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा विधायक के बयान को घोर निंदनीय बताया है। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा विधायक का यह बयान जहाज में जितनी जगह में एक शव आएगा, उतने में आठ लोग आ सकते हैं।’ ये बयान उनका बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा सरकार शव को ससम्मान लाए और यह स्पष्ट करें कि जिन छात्रों का कोर्स यूक्रेन में अधूरा रह गया अब वह कैसे पूरा होगा।
कर्नाटक के भाजपा विधायक ने दिया था बयान
कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अरविंद बेल्लाड ने कहा था कि यूक्रेन में एक मार्च को गोलाबारी में जान गंवाने वाले नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का शव वापस लाने के दौरान ज्यादा जगह घेरेगा और इतने स्थान का इस्तेमाल युद्ध ग्रस्त देश में फंसे 10-12 लोगों को निकालने के लिए किया जा सकता है। हुबली धारवाड़ पश्चिम से विधायक ने कहा कि भारत सरकार के साथ-साथ कर्नाटक सरकार यूक्रेन के खारकीव से नवीन के पार्थिव देह को लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिस स्थान पर शव रखा है, वह एक युद्ध क्षेत्र है और मौजूदा परिस्थितियों में शव वापस भारत लाना मुश्किल है। बेल्लाड ने बीते गुरुवार को कहा था “यह एक युद्ध क्षेत्र है। आप सभी चैनलों के माध्यम से जमीनी हालात को टेलीविजन पर देख रहे हैं। पार्थिव शरीर को उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद लाया जाएगा।” भाजपा विधायक ने कहा, “ऐसी स्थिति में जब जीवित लोगों को लाना मुश्किल साबित हो रहा है तब शव लाना और भी मुश्किल होगा, क्योंकि यह अधिक जगह घेरेगा। इतनी जगह में 10 से 12 लोगों को लाया जा सकता है।”