लंदन।(www.arya-tv.com) इंग्लैंड में कोरोना वायरस के 20964 नए मामले सामने आने के साथ ही यहां इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 1787783 हो गयी है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार कोरोना से यहां 516 और मौतें होने से मृतकों की संख्या 63082 हो गयी है। इस बीच ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव मिट हैनकॉक ने बताया कि सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र
एसेस्कस और केंट में माध्यमिक स्कूल के ज्यादा से ज्यादा बच्चों की टेस्टिंग की जाएगी। वेल्स के शिक्षा मंत्री किर्तीस्ती विलियम्स ने बताया कि वेल्स में माध्यमिक के सभी स्कूल और कॉलेजों में सोमवार को ऑनलाइन पढ़ाई ही होगी।