कोरोना का ग्राफ बढ़ा, जांच की रफ्तार सुस्त:CM के आदेश के बाद भी 5 दिन में सिर्फ 5 लाख सैंपल की जांच

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) कोरोना के केस बढ़ रहे हैं लेकिन जांच की रफ्तार धीमी पड़ गई है। तेजी से केस बढ़े तो मुख्यमंत्री योगी की अगुवाई में टीम 9 की बैठक भी हुई। बैठक में CM योगी ने अफसरों को एक बार फिर ट्रिपल T यानी टेस्टिंग, ट्रेसिंग और ट्रीटमेंट के जरिए कोरोना पर ब्रेक लगाने का मंत्र दिया।
योगी ने की टीम 9 के साथ बैठक
इसके अलावा प्रदेश में प्रतिदिन कम से कम डेढ़ लाख सैंपल की जांच करने के भी निर्देश दिए। लेकिन यूपी में टेस्टिंग की रफ्तार सुस्त पड़ी है। डेढ़ लाख टेस्टिंग फिगर तो दूर की बात है, अगर हम बीते 10 में से केवल 5 दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो 29 अप्रैल से 3 मई तक 5 दिन में 5 लाख 27 हजार 579 सैंपल की जांच हुई तो वहीं 24 अप्रैल से 3 मई तक कुल 10 दिन में 10 लाख 90 हजार 344 सैंपल की जांच की गई। ऐसे में कोरोना को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

4 मई को यूपी में 199 केस मिले
उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना के 199 नए केस मिले हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा 77 मामले गौतमबुद्ध नगर में आए हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 32, लखनऊ में 20, मेरठ में 4, आगरा में 14, वाराणसी में 7 और कानपुर नगर में 8 केस रिपोर्ट हुए हैं। इस दौरान 265 मरीज रिकवर भी हुए हैं।

राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 हजार 641 हो चुकी है। यूपी में 16 अप्रैल से अप्रैल से लेकर 4 मई के बीच 19 दिनों में यूपी में 9 लोगों ने जान गंवाई हैं। इनमें हरदोई, बाराबंकी, अमरोहा, मेरठ और चंदौली में 1-1 मरीजों की मौत हुई है।

यूपी में 19 दिनों में 9 लोगों की कोरोना से मौत

तारीख जिला मौत
16 अप्रैल हरदोई 1
17 अप्रैल बागपत 1
18 अप्रैल प्रयागराज 1
22 अप्रैल प्रयागराज 1
24 अप्रैल बाराबंकी 2
26 अप्रैल अमरोहा 1
28 अप्रैल मेरठ 1
30 अप्रैल चंदौली 1

31 करोड़ से ज्यादा का वैक्सीनेशन
चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक वैक्सीन की 31 करोड़ 60 लाख 96 हजार 326 डोज लगाई जा चुकी है। 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में 15 करोड़ 30 लाख 3 हजार 45 को पहली डोज और 13 करोड़ 11 लाख 11 हजार 774 को दोनों डोज लग चुकी है।

यूपी में इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के 1 करोड़ 33 लाख 76 हजार 19 को पहली डोज व 94 लाख 73 हजार 820 को दोनों डोज लगा दी गई है। वहीं 12 से 14 वर्ष के 54 लाख 69 हजार 634 बच्चों को पहली डोज और 4 लाख 57 हजार 930 को दोनों डोज लग चुकी है। जबकि प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 28 लाख 35 हजार 51 है।