बेटियों के यहां रहना मां को पड़ा भारी, जमीन के लालच में बेटे ने गला घोंटकर ली जान

Lucknow UP

इटावा, ऊसराहार।(www.arya-tv.com)  नगला गंगे के 35 वर्षीय हर नारायण ने अपनी 65 वर्षीय मां विद्यावती की गला घोंटकर इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसको शक था कि मां अपनी बेटियों के नाम जमीन कर सकती है। पिता तोता राम प्रजापति की मौत के बाद उसकी 22 बीघा जमीन में आधी जमीन स्वयं उसके नाम एवं आधी जमीन उसकी मां के नाम आ चुकी थी। मां का अपनी बेटियों के यहां जाकर रुकना उसको खटकता था। इससे शंका गहराती चली गई कि मां अपने हिस्से की जमीन अपनी बेटियों के नाम कर देगी।

वह जमीन के लालच में इससे पहले दो बार मां की हत्या करने की कोशिश कर चुका था लेकिन तब नाकाम रहा था। तीसरी कोशिश में सफल तो हो गया और गुनाह छिपाने की बड़ी सफाई से साजिश को अंजाम दिया लेकिन पाप सिर चढ़कर बोल ही गया। हर नारायण ने दो साल पहले मां के साथ मारपीट कर मां के हिस्से में आई आधी जमीन को अपने नाम बैनामा लेने का दबाव बनाया। जब मां तैयार नहीं हुई तो उसने बिजली का करंट लगाकर मां को मारने का प्रयास किया लेकिन वह बच गई। चार माह पहले हर नारायण ने मां को दूसरी बार पीटा तो वह नाराज होकर अपनी बेटी के पास कन्नौज चली गई।

हर नारायण को पता चला कि मां उसकी बहन के यहां गई है तो उसने बाइक से पीछा कर बस पर जा रही मां को सौरिख में पकड़़ लिया और खुद बहन के घर छोड़ने का भरोसा देकर बाइक पर बैठा लिया। जैसे ही वह कुछ दूर लेकर चला तो तेज दौड़ रही बाइक से मां को धक्का देकर गिरा दिया। इससे वह घायल हो गई और अपनी बेटी के यहां चली गई। जहां उसका इलाज दामाद ने कराया। चार माह से वह अपनी बेटी के यहां रह रही थी। विद्यावती की दो अन्य बेटियों में एक मैनपुरी में और दूसरी फर्रुखाबाद में ब्याही है।