Hema Malini के हाथ में दिखा शॉपिंग बैग, तो ईशा देओल ने बताई मम्मी की खास आदत,

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com)  बॉलीवुड में हेमा मालिनी का क्रेज बीत दौर में भी था और आज भी बना हुआ है. हेमा से जुड़ी खबर अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है. हाल ही हेमा की बड़ी​ बिटिया ईशा देओल ने ‘ड्रीम गर्ल’ की एक फोटो शेयर की और इसके साथ एक मजेदार कैप्शन लिखा. फोटो में हेमा एक शॉपिंग बैग हाथ में लिए हुए दिख रही हैं. मम्मी के इस सिम्पल अंदाज पर ईशा ने खूबसूरत कैप्शन दिया है, जो अब इंटरनेट पर छाया हुआ है. साथ ही फैंस हेमा की सादगी को लेकर भी कमेंट्स कर रहे हैं.

ईशा देओल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने फोटोज शेयर करती रहती हैं. ईशा अपनी मम्मी हेमा को लेकर भी अक्सर फोटोज साझा करती रहती हैं. इस कड़ी में हाल ही उन्होंने मम्मी का एक फोटो शेयर कियाा, जिसमें वे ग्रीन कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं और उन्होंने हाथ में एक शॉपिंग बैग ले रखा है.

लोग फैशन के पीछे भाग रहे हैं और…
हेमा मालिनी का फोटो शेयर करते हुए ईशा ने लिखा, ‘दुनिया में डिजाइनर वियर की भरमार है लेकिन ड्रीम गर्ल शॉपिंग बैग को ही पर्स बनाने में खुश है. जब मैंने कारण पूछा तो जवाब आया, ‘इसमें मेरा सामान आसानी से आ जाता है तो यह क्यों नहीं?’ इसे ही मैं अपने जीवन की सिम्पल खुशी कहती हूं. लव यू मम्मा’. अमूमन सभी मम्मियों की यही आदत होती है, वे डिजाइनर पर्स कैरी करने की बजाय ऐसा कैरी बैग लेना पसंद करती हैं, जिसमें सामान आसानी से आ जाए.

फिलहाल सोशल मीडिया पर हेमा का यह फोटो छाया हुआ है और लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं. एक ने फैन ने लिखा, ‘यही सादगी की खूबसूरती है’. एक ने लिखा ‘चमड़े के महंगे बैग्स यूज करने की बजाय ऐसे बैग्स ज्यादा अच्छे होते हैं.’