(www.arya-tv.com) महाराष्ट्र सरकार के शूटिंग शुरू करने की इजाज़त देने के बाद से मुंबई में स्टूडियोज़ की हलचल तेज़ होने लगी है। लॉकडाउन से पहले सेल्फ आइसोलेशन में शहर से बाहर चले गये कलाकार अब बोरिया-बिस्तर समेट कर मुंबई लौट रहे हैं। हालांकि सेट के दृश्य अब पहले जैसे नहीं होंगे। काफ़ी कुछ बदल जाएगा।
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते नये नियमों के साथ शूटिंग होंगी। वहीं, कुछ कलाकार अभी भी सेट पर जाने से कतरा रहे हैं और आगे कुछ वक़्त तक वो इंतज़ार करने के मूड में हैं। इन्हीं में शामिल हैं कसौटी ज़िंदगी की फेम एरिका फर्नांडिस, जिन्होंने फ़िलहाल सेट पर जाने से इनकार कर दिया है।
पिंक विला को दिये एक इंटरव्यू में एरिका ने कहा- यह सिर्फ़ हां या ना का सवाल नहीं है। इसके साथ बहुत कुछ जुड़ा है। लोग लम्बे समय से काम के बिना रहे हैं। कुछ लोगों के पास वापस जाने के अलावा कोई चारा नहीं है। लेकिन, मुझसे पूछें तो मैं इसके लिए तैयार नहीं हूं। कम से कम अभी तो नहीं। हो सकता है, इस साल के अंत में वापसी करूं।