(www.arya-tv.com) इस महीने तेज गरमी के बीच कमरतोड़ महंगाई और ब्याज दरों में इजाफे के चलते बढ़ी हुई EMI की वजह से आम लोग पहले ही काफी परेशान थे। अब निवेश से भी आय की जगह नुकसान उठाना पड़ रहा है। शेयर से लेकर सोने तक सभी एसेट क्लास घाटे में हैं।
बीते 20 दिन में 25% तक का नुकसान
मई में अब तक शेयर बाजार में निवेश से करीब 7.5% (सेंसेक्स में गिरावट के हिसाब से) नुकसान हुआ है। इस दौरान सोना-चांदी के निवेशक 5.6% तक और एग्री कमोडिटी में पैसा लगाने वाले 9% तक नुकसान में हैं।
बिटकॉइन जैसे क्रिप्टो एसेट्स के निवेशकों ने तो बीते 20 दिन में ही 25% तक नुकसान उठाया है। दिलचस्प है कि कोरोना महामारी के दौर में (2020) में इन सभी एसेट क्लास में निवेश करने वालों को जोरदार कमाई हो रही थी।
केंद्रीय बैंक लगातार महंगाई कम करने के लिए दरें बढ़ा रहे
विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार में कुल मिलाकर दिशाहीनता की स्थिति है। दुनियाभर के केंद्रीय बैंक लगातार बढ़ती महंगाई कम करने के लिए नीतिगत दरें बढ़ा रहे हैं। इसके चलते मंदी की आशंका को हवा मिल रही है, जिसकी शुरुआत यूक्रेन पर रूस के हमले के साथ ही हो गई थी। ब्याज दरें बढ़ने से मांग कम हो जाती है।