(www.arya-tv.com) अयोध्या में टूरिज्म बढ़ रहा है। ऐसे में सरयू नदी में लोगों के डूबने की घटनाएं कम करने की दिशा में काम शुरू हो चुका है। 2.32 करोड़ से रेस्क्यू बैग, लाइफ जैकेट, सेफ्टी नेट समेत उपकरण खरीदे जाएंगे। 3 रेस्क्यू टीम बनेंगी। ताकि नदी में होने वाले हादसे रोके जा सके। बता दें कि अयोध्या में हर साल एक हजार से अधिक लोग सरयू नदी में स्नान करते हुए डूब जाते हैं। पिछले 5 सालों में इसका अनुपात बढ़ा है।
कार्ययोजना को 2 महीने में अमलीजामा पहनाने की योजना
कार्ययोजना को 2 महीने में अमलीजामा पहनाने की योजना है। जिसके लिए अधीक्षण अभियंता कार्यालय गुण मंडल की ओर से दो करोड़ 32 लाख की रकम से उपकरणों की खरीद और इसकी स्थापना कराई जाएगी। जिला प्रशासन की कार्ययोजना को स्वीकृत करते हुए राज्य के आपदा विभाग ने आपदा न्यूनीकरण निधि से 6 करोड़ 16 लाख रुपए की वित्तीय मंजूरी प्रदान की थी।
जिला प्रशासन की ओर से भेजे गए विस्तृत कार्य योजना पर मई माह में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में विचार विमर्श के बाद मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद राज्य आपदा विभाग ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में आपदा न्यूनीकरण निधि से 6 करोड़ 16 लाख 30 हजार 694 रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।
2 करोड़ 32 लाख रूपये की निविदा
उपकरण की खरीद के लिए निविदा जारी प्रक्रिया के तहत अधीक्षण अभियंता, गुण मंडल कार्यालय की ओर से विभिन्न सुरक्षा उपकरणों की खरीद और इसकी स्थापना के लिए 2 करोड़ 32 लाख रूपये की निविदा जारी की गई है। कार्यावधि 60 दिन अर्थात दो माह तय की गई है। योजना के तहत विभाग की ओर से 1370 फ्लोटिंग बैरियर, 8 सायरन कम मेगाफोन, 3300 मी. रेस्क्यू रस्सी, 125 लाइफ जैकेट, 46 लाइफ ब्यॉय,3 रेस्क्यू डेक्स, 3 रेस्क्यू लाइन लांचर, 45 रेस्क्यू बैग तथा 270 वर्ग मी. एचडीपीई फ्लोटिंग जेट्टी और 4635 वर्ग मी. सेफ्टी नेट की खरीद तथा स्थापना का प्रस्ताव है।