पढ़ाई में रुकावट नहीं बनेगी दिव्यांगता:मेरठ बीआरसी में दिव्यांग बच्चों को बांटे गए उपकरण

# ## Meerut Zone

(www.arya-tv.com) वर्ल्ड स्माइल डे के अवसर पर मेरठ में दिव्यांग बच्चों के चेहरे पर खुशी लाई गई। दिव्यांग बच्चों को समग्र शिक्षा अभियान के तहत उपकरण और संसाधन बांटे गए। ट्राई साइकिल और व्हील चेयर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। उन्होंने वादा किया कि अब वे रोजाना स्कूल आकर पढ़ाई करेंगे।

2 जगह पर लगे कैंप

मेरठ में शुक्रवार को समग्र शिक्षा अभियान के तत्वाधान में समेकित शिक्षा के अंतर्गत एलिम्को (कानपुर) के सहयोग से यह आयोजन हुआ। आयोजन में मेरठ के परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों को उपकरण बांटे गए। प्राथमिक विद्यालय पुलिस लाइन, मेरठ एवम ब्लॉक संसाधन केंद्र – खरखौदा पर ‘उपकरण एवम उपस्कर वितरण’ कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने किया।

299 बच्चों को बांटे गए उपकरण, साइकिल

दोनों जगहों पर लगे कैम्प में कुल 299 दिव्यांग बच्चों को व्हील चेयर, एम आर किट, हियरिंग किट, ट्राइ साईकल, रोलेटर इत्यादि निःशुल्क वितरित किये गए। बच्चों के साथ उनके अभिभावक उपकरण लेने कैम्पों में पहुंचे। बच्चों ने कहा पैर खराब होने के कारण हम जो स्कूल नहीं आ पाते थे। अब ट्राइसाइकिल मिल गई है। इसे खुद चलाकर स्कूल आ सकेंगे। इसी तरह हियरिंग मशीन और दूसरे उपकरण पाकर बच्चे खुश थे।

दिव्यांग बच्चों को दें पूरा सहयोग

अधिकाधिक दिव्यांग बच्चों को लाभ पहुँचाने के प्रयास पर विशेष बल देने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी जिला समन्वयक समेकित शिक्षा हरीद्र शर्मा द्वारा किया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय -खरखौदा के प्रधानाध्यक रजनीश शर्मा द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। एलिम्को की ओर से अमित कुमार (पी & ओ) एवम मनोज कुमार (ऑडियोलॉजिस्ट) उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त विशेष अध्यापकों के साथ फीजियोथेरपिस्ट रत्नेश वर्मा, भूपेंद्र सिंह, शिवकेश तिवारी, कमलेश, मनोज कुमार, रानी एवम अन्य विशेष शिक्षकों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।