अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम का बर्खास्त महाप्रबंधक गिरफ्तार

## Lucknow

(www.arya-tv.com)आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा ( ईओडब्ल्यू ​​​) की लखनऊ टीम ने बुधवार को अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम के बर्खास्त महाप्रबंधक मसऊद अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। 2006 में मसऊद अख्तर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में प्रदेश एवं केंद्र सरकार से प्राप्त 58.73 करोड़ सरकारी पैसे के गबन का मुकदमा दर्ज हुआ था। जिसके बाद 2007 में विभागीय रिपोर्ट पर बर्खास्त कर दिया गया था।

एसपी ईओडब्ल्यू डीपीएन पांडेय ने बताया कि गबन के मामले में मसऊद अख्तर को बुधवार शाम ईओडब्ल्यू की टीम ने ठाकुरगंज क्षेत्र के शीशमहल स्थित घर से गिरफ्तार किया गया। इसके बाद हजरतगंज कोतवाली पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
14 साल बाद हुई गिरफ्तारी
एसपी डीपीएन पांडेय ने बताया कि मसऊद अख्तर अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास निगम में 1999 से 2006 तक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत रहे। इस दौरान उन्होंने अल्पसंख्यक वर्ग से संबंधित विभिन्न योजनाओं में ऋण विवरण हेतु प्रदेश एवं केंद्र सरकार से प्राप्त शासकीय धनराशि 72.4 करोड़ में से 58.73 करोड़ रुपये का दुरुपयोग का आरोप लगा था। शुरुआती जांच में तथ्य सही पाए जाने पर हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। उसके बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया गया। वहीं जांच ईओडब्ल्यू को ट्रांसफर कर दी गई। विवेचना के दौरान मसऊद अख्तर ने जारी धनराशि का ब्योरा तक नहीं दे पाए। मामले की विवेचना इंस्पेक्टर गोविंद सिंह कर रहे थे। जांच में सभी तथ्य व साक्ष्य सही पाए जाने पर कोर्ट की स्वीकृत लेकर आरोपी मसऊद अख्तर को गिरफ्तार किया गया।