मध्य प्रदेश की सतना केंद्रीय जेल ये 26 जनवरी को कई कैदियों को रिहा किया गया. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य शासन और जेल मुख्यालय के आदेश पर आजीवन कारावास की सजा काट रहे 13 कैदी रिहा हुए. बता दें कि शासन द्वारा 14 बंदियों को रिहा करने की योजना थी, लेकिन एक बंदी की अपील वापस न लेने के कारण उसकी रिहाई नहीं हो सकी.
श्रीमद्भगवद्गीता और श्रीफल के साथ विदाई
रिहा हुए प्रत्येक बंदी को श्रीफल, श्रीमद्भगवद्गीता, लंच पैकेट, बंदी पारिश्रमिक पासबुक और रिहाई प्रमाण पत्र दिया गया. जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और अपने शेष जीवन को सदमार्ग पर ले जाने की प्रेरणा दी. उन्होंने बंदियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं.