बेहतर तैयारी से करिये प्रवेश सुनिश्चित, इस तरह मिलेगा मौका

Education

(www.arya-tv.com) इंजीनियर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह साल एक नहीं चार सुनहरे अवसर लेकर आया है। इस वर्ष परीक्षार्थियों को JEE मेन परीक्षा में चार अटेम्प्ट मिलेंगे जिसमें पहला अटेम्प्ट 23 फरवरी से शुरू होगा। ऐसे में आखिरी अटेम्प्ट के लिए परीक्षार्थियों के पास लगभग 4 महीने का समय शेष है जो कि तैयारी के लिए बेहद खास है। इस समय अच्छा मार्गदर्शन आपके स्कोर को और भी बेहतर कर सकता है।

IIT-JEE परीक्षा की तैयारी के लिए safalta.com खास IIT-JEE Rank Booster कोर्स लाया है। यह कोर्स कुछ महीनों में ही आपके स्कोर को और बेहतर करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है। 55 दिनों के इस खास कोर्स में 200 घंटे से ज्यादा की लाइव इंटरेक्टिव क्लासेज के द्वारा आपकी तैयारी कराई जाएगी।

साथ ही ढेरों वीकली टेस्ट व मॉक-टेस्ट कराए जाएंगे। छात्रों की तैयारी को और भी पक्का करने के लिए एक्सपर्ट्स द्वारा तैयार 170 से ज्यादा पीडीएफ नोट्स प्रदान किए जाएंगे व अधिक-से-अधिक डाउट सेशन व प्रैक्टिस सेशन भी कराए जाएंगे। लाइव-क्लास का रिकॉर्डेड बैकअप भी मिलेगा ताकि लाइव-क्लास छूटने पर छात्रों का नुकसान न हो।

इसके अतिरिक्त छात्रों को IITian व अन्य अनुभवी फैकल्टी द्वारा तैयार IIT-JEE प्रैक्टिस वीडियो कोर्स भी फ्री में उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें आपको 320 घंटे से ज्यादा के वीडियो लेक्चर व प्रैक्टिस मैटेरियल मिलेंगे। जो कि तैयारी की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यह वीडियो कोर्स आपकी अधिक से अधिक प्रैक्टिस कराता है। क्योंकि इस परीक्षा में 10 नंबर की कमी से भी अच्छे कॉलेज में एडमिशन से आप चूक जाते हैं।