इंग्लैंड के सबसे सफल टेस्ट कप्तान रहे जो रूट, बतौर कप्तान लगाए इतने शतक और बनाए इतने रन

# ## Game

(www.arya-tv.com) इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान जो रूट ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। इंग्लैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में वो सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं तो वहीं बतौर टेस्ट कप्तान वो जितने दिन तक इंग्लैंड के लिए खेले उनकी बल्लेबाजी भी काफी अच्छी रही। हालांकि पिछले कुछ वक्त से उनकी कप्तानी में इंग्लैंड टेस्ट टीम का बुरा हाल था और लगातार हार की वजह से उन्होंने टेस्ट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।

बतौर टेस्ट कप्तान जो रूट का प्रदर्शन

जो रूट की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कुल 64 टेस्ट मैच खेले थे जिसमें इस टीमको 27 में जीत मिली जबकि 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। उनकी कप्तानी में टीम की जीत का प्रतिशत 42.18 का रहा। वहीं बतौर कप्तान उन्होंने इंग्लैंड के लिए 5295 रन 46.44 की औसत से बनाए। इस दौरान उन्होंने 14 शतक व 26 अर्धशतक लगाए।

टेस्ट मैचों की संख्या (कप्तानी)- 64

जीत – 27

हार- 26

जीत का प्रतिशत – 42.18

रन – 5295

औसत – 46.44

अर्धशतक – 26

शतक – 14

जो रूट ने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते

जो रूट इंग्लैंड के अब तक के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में इस टीम ने सबसे ज्यादा 27 मैच जीते थे जबकि इस मामले में दूसरे स्थान पर माइकल वान हैं। वान की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम ने कुल 26 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की थी तो वहीं एलिएस्टर कुक 24 जीत के साथ तीसरे स्थान पर हैं तो वहीं 24 जीत के साथ ही एंड्रयू स्ट्रास चौथे नंबर पर हैं। कुक ने स्ट्रास के मुकाबले कम मैचों में 24 जीत दर्ज की थी इस वजह से वो तीसरे नंबर पर हैं।