सड़कों से हटाया अतिक्रमण, गंदगी और सिंगल यूज प्लास्टिक पर वसूला 76,400 जुर्माना

# ## Lucknow

नगर निगम ने शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। सड़क व फुटपाथ पर मिला सामान जब्त किया। साथ ही दुकानदारों से जुर्माना वसूला और दोबारा अतिक्रमण करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।जोन-3 में जोनल अधिकारी आकाश कुमार के नेतृत्व में अलीगंज क्षेत्र में यादव लोहा भंडार से कूड़ेघर तक दोनों पट्टियों पर सार्वजनिक मार्ग पर किया अतिक्रमण हटाया गया। इसी क्रम में जोन-5 अंतर्गत कानपुर रोड पर दरोगा खेड़ा से लखनऊ हॉस्पिटल, कृष्णानगर तक ठेले, ठेलिया, खुमचा, गुमटी और काउंटर हटाए। कुछ सामान जब्त किया। गंदगी फैलाने और प्रतिबंधित पॉलीथीन के उपयोग पर 8 हजार रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया। वहीं, जोन-8 में अवैध होल्डिंग, बैनर और पोस्टर के विरुद्ध वृहद अभियान चलाया गया। अमौसी एयरपोर्ट से स्कूटर इंडिया चौराहे तक और आसपास के क्षेत्रों में ठेले, खोमचे और अन्य अवैध ढांचे हटाए और बोर्ड, स्टैंडिंग बोर्ड, जूस काउंटर आदि सामान जब्त किया

गंदगी और सिंगल यूज प्लास्टिक पर 76,400 जुर्माना

टीम ने जोन-3 में केशव नगर रोड पर गंदगी, अतिक्रमण और सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले 12 दुकानदारों को चिह्नित करके 21,400 रुपये जुर्माना जमा कराया। जोन-7 के अंतर्गत इंटीग्रल यूनिवर्सिटी कुर्सी रोड, दसौली कुर्सी रोड, टेढ़ीपुलिया चौराहा सहित आसपास के क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इस दौरान सुनील किराना स्टोर, मोहम्मद सुफियान, किंग बेकरी और अंग्रेजी शराब ठेका (दसौली कुर्सी रोड) समेत कई प्रतिष्ठानों में मिली 15 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथीन जब्त की। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर 50 हजार रुपये व गंदगी फैलाने पर 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया।