(www.arya-tv.com) बरेली की सड़कों पर अतिक्रमण का कब्जा है। जहां मुख्य चौराहों से लेकर सड़क पर अतिक्रमण है। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यातायात व्यवस्था बेपटरी है। जहां जनता को आए दिन जाम से जूझना पड़ता है। जिला अस्पताल रोड पर कई बार यह हालत है कि यहां दो पहिया वाहन तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल होता है।
अतिक्रमण को लेकर कमिश्नर की सख्त हिदायत
शहर में अतिक्रमण को लेकर कमिश्नर संयुक्ता समद्दार ने यातायात व्यवस्था को लेकर मंगलवार शाम को कंट्रोल रूम को निरीक्षण किया। जहां कमिश्नर ने जाम और अतिक्रमण पर अफसरों को कड़ी फटकार लगाई। एसपी ट्रैफिक को निर्देश दिए हैं कि शहर में अतिक्रमण को लेकर 15 दिन का विशेष अभियान चलाया जाए। शहर में सिविल लाइन इलाका, जिला अस्पताल रोड, कैंट रोड, पीलीभीत रोड, शाहजहांपुर रोड और दिल्ली रोड पर यदि कहीं भी अतिक्रमण मिला तो इसके लिए वहां के प्रशासनिक और पुलिस अफसर जिम्मेदार होंगे।
कमिश्नर ने सख्त निर्देश् दिए हैं कि शहर की यातायात व्यवस्था के लिए अतिक्रमण हटाया जाए। जिन लोगों ने सड़क की व्हाइट पट्टी तक कब्जा किया हुआ है वहां सड़क खाली कराई जाए। फड़, ठेले, और अवैध तरह से वाहनों को सड़क से हटाया जाए।
चौराहे जाम मुक्त हों
शहर के सभी 20 मुख्य चौराहों को जाम मुक्त करने के निर्देश दिए हैं। जिनमें कहा गया है गया है कि इन चौराहों को अत्याधुनिक कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। जहां कंट्रोल रूम से ही जाम और अतिक्रमण पर निगरानी रखी जाए।