(www.arya-tv.com) आगरा में शनिवार देर रात पुलिस की दो बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। एत्मादपुर थाना क्षेत्र में हुए इस एनकाउंटर में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। जबकि दूसरे को मौके से पकड़ लिया। इन बदमाशों ने सोनभद्र PWD के जेई रोहित कुमार के साथ मारपीट और लूटपाट की थी। इसके बाद बदमाशों ने जेई को सड़क किनारे फेंक दिया था। मामले में जेई ने डायल-112 पर सूचना दी थी। पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
जबकि फरार दो आरोपियों की तलाश कर रही थी। देर रात पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक दो संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो फायरिंग कर भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गोली चलाई। गोली एक बदमाश को लगी। गिरफ्तार बदमाशों के नाम साहिल और अरबाज खान है।
ऑटो में बैठाने के बाद रास्ते में लूटा था
दरअसल, आगरा के कौशलपुर निवासी रोहित सक्सेना सोनभद्र में पीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर हैं। 4 जुलाई की रात 11 बजे सोनभद्र जाने के लिए घर से निकले। पहले वह भगवान टॉकीज से रामबाग पहुंचे। यहां से टूंडला रेलवे स्टेशन जाने के लिए खड़े एक ऑटो में बैठ गए। ऑटो चालक ने झरना नाले के पास पहुंचकर अपने 2 साथी बैठा लिए। इसके बाद साथियों ने जेई के बैग में रखे 15,000, एटीएम कार्ड और मोबाइल लूट लिया। मारपीट कर जेई को सड़क किनारे फेंक कर भाग गए थे।डीसीपी पश्चिम सोनम कुमार ने बताया कि जेई को लूटने वाले शातिर बदमाश साहिल, अरबाज खान और सोनू हैं। एक बदमाश को पहले ही पकड़ लिया था। दो फरार थे। देर रात मुठभेड़ के दौरान उन्हें भी पकड़ लिया गया। पुलिस टीम में एसीपी एत्मादपुर सौरभ सिंह, इंस्पेक्टर एत्मादपुर विजय विक्रम सिंह, एसओजी प्रभारी राजकुमार गिरी, चौकी प्रभारी छलेसर दीपक कुमार आदि शामिल रहे।