मेरा पिता और भाई से कोई रिश्ता नहीं… पति और देवर को लौटा दे पुलिस… बहराइच एनकाउंटर में घायल सरफराज की बहन की गुहार

# ## UP

(www.arya-tv.com)  उत्तर प्रदेश के बहराइच हिंसा मामले में आरोपी सरफराज की बहन रुखसाना का कहना है कि उसका अपने पिता हामिद और दोनों भाई से कोई लेना-देना नहीं है. क्योंकि उसने सात साल पहले लव मैरिज  की थी. इस बात से उसके पिता और भाई काफी ज्यादा नाराज चल रहे हैं. ऐसा भी नहीं है कि पूरी तरह से बातचीत खत्म है. कभी-कभी बातचीत हो जाती है, लेकिन जिस तरीके से पिता, बेटी और भाई बहन में बातचीत होती थी, वैसी  बातचीत नहीं होती. जिस दिन 13 तारीख को हिंसा हुई यानी रामगोपाल की हत्या हुई, उस दिन रुखसाना ने अपने पिता हामिद को कॉल किया था. लेकिन पिता ने कहा कि हिंसा हो गया है, लिहाजा अभी बात नहीं कर पाएंगे. उसके बाद फिर उसके पिता हामिद या दोनों भाइयों से कोई बातचीत नहीं हुई.

रुखसाना का आरोप है कि उसके पति और देवर को दो दिन पहले पुलिस घर से उठा ले गई है. रुखसाना ने विनम्र निवेदन किया है कि उसके पति और देवर का हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है. रुखसाना का यह भी कहना है कि हिंसा वाले दिन पति और देवर दुकान पर थे. पति और देवर दोनों का रेडीमेड कपड़ा का दुकान बहराइच शहर में है. रुखसाना के इन्हीं आरोपों पर  यूपी पुलिस के ADG लॉ एंड आर्डर और STF प्रमुख अमिताभ यश से जब सवाल किया तो उन्होंने कहा कि पुलिस इस तरीके से कभी काम नहीं करती. आरोप निराधार है. बहराइच में हिंसा करने वालों को कभी बख्शा नहीं जाएगा. जिनकी गिरफ्तारी हो रही है उनकी डिटेल तुरंत मीडिया के साथ साझा किया जा रहा है. इस तरीके से पुलिस किसी को नहीं उठाती.

मृतक रामगोपाल की पत्नी ने फिर लगाई इंसाफ की गुहार
तो वहीं दूसरी तरफ बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल की पत्नी ने एक बार फिर इंसाफ की गुहार लगाई है. मृतक राम गोपाल की पत्नी का कहना है कि पुलिस ने हाफ एनकाउंटर में सरफराज और तालिब को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पूरा एनकाउंटर करना चाहिए था