(www.arya-tv.com)उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक शातिर बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल बदमाश की पहचान सोमीन के रूप में हुई है।
पुलिस ने घायल बदमाश से एक बाइक, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश पर लूट, हत्या एवं डकैती व चोरी के ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है और फरार बदमाश के लिए कॉम्बिंग कर रही है।
बदमाश पर गंभीर धाराओं में 30 से ज्यादा मुकदमे दर्ज
जानकारी के अनुसार, पुलिस की गिरफ्त में लड़खड़ा कर चल रहा यह बदमाश अभी पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। इस बदमाश का नाम सोमीन है और यह बड़े ही शातिर किस्म का अपराधी है। इस पर हत्या, लूट,चोरी व डकैती जैसी गंभीर धाराओ में ढाई दर्जन से ज्यादा मुकदमा पंजीकृत हैं।
ग्रेटर नोएडा के एडिशनल DCP विशाल पांडे ने बताया कि आज दादरी पुलिस दादरी थाना क्षेत्र के कठेड़ा मोड पर चेकिंग कर रही थी तभी बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे, जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन वह दोनों बाइक सवार पुलिस को देखकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने भी उनका पीछा किया तब अग्रसेन कॉलेज के पास उन लोगों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
दूसरा बदमाश मौके से हुआ फरार
पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जबकि दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए बदमाश को दौड़ाकर पकड़ लिया जिसकी पहचान सोमिन के रूप में हुई।
पुलिस ने घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है। आनन-फानन में उसको घायल अवस्था में जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार इस पर ढाई दर्जन से ज्यादा मुकदमें पंजीकृत हैं और यह काफी लंबे समय से वांछित चल रहा था। वहीं पुलिस फरार हुए बदमाश के लिए कॉम्बिंग कर रही है ।
