जून से पहले ऑफिस नहीं लौटेंगे गूगल के कर्मचारी: सुंदर पिचाई

Technology

(www.arya-tv.com) लॉकडाउन के दौरान दुनिया की तमाम छोटी-से बड़ी कंपनियों के कर्मचारी घर से काम कर रहे हैं। गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों के कर्मचारी भी सुरक्षा के मद्देनजर घर से ही काम कर रहे हैं, वहीं कई देशों में अब लॉकडाउन खत्म किया जा रहा है और लोग कामों पर लौट रहे हैं, लेकिन गूगल ने कहा है कि उसके कर्मचारी एक जून से पहले दफ्तर नहीं लौटेंगे।
इसकी जानकारी खुद अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने दी है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध में सभी कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए सूचित भी किया गया है। ई-मेल में सुंदर पिचाई ने कहा है कि लंबे समय तक घर पर काम करने के बाद कर्मचारियों को ऑफिस आना चौंकाने वाला होगा, लेकिन एक जून से पहले यह संभव नहीं है। पिचाई ने अपने कर्मचारियों के लिए विशेष निर्देश जारी किया है जिसमें उन्होंने खुद के साथ परिवार के सदस्यों की देखभाल करने की बात कही है। उन्होंने कहा है जिनको परिवार को लेकर कोई समस्या है वे तुरंत ऑफिस ना आएं। इसके लिए वे अपने मैनेजर से बात करें और सुविधानुसार घर से काम करें।
पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे मेल में लिखा है, ‘सभी लोग दफ्तर में एक साथ नहीं जाएंगे और दफ्तर में सभी के लिए अलग-अलग जगह होगी जिसकी गाइडलाइन भी अलग होगी। मुझे पता है कि ऑफिस आने को लेकर आपलोगों के दिमाग में कई सारे सवाल होंगे।’ बता दें कि टेक कंपनियों में गूगल पहली ऐसी कंपनी है जिसने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सबसे पहले सुविधा दी थी।

बता दें कि गूगल का मुख्यालय अमेरिका के कैलिफोर्निया है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 45,031 और 1,809 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश है। अमेरिका में कोरोना संक्रमण की संख्या 1,035,765 हो गई है, जिनमें से 59,266 लोगों की मृत्यु हो गई है। अमेरिका में 1,42,238 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि 8,34,261 का अभी इलाज चल रहा है।