एल्विश से निकला विष! अब राव साहब का क्या होगा? FSL रिपोर्ट में हो गई जहर की पुष्टि, फटेगा Systum… हो सकती है जेल

# ## Fashion/ Entertainment

(www.Arya Tv .Com) एल्विश यादव के मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. नोएडा की रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल एल्विश यादव पर बीते साल सांपों के जहर को रेव पार्टी में सप्लाई करने के आरोप लगाए गए थे बिग बॉस विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में कुछ दिन पहले थप्पड़ कांड केस हुआ था और अब रेव पार्टी की सप्लाई में बुरे फंसे राव साहब. नोएडा पुलिस के खुलासे से रेव पार्टी मामले में एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.

एल्विश यादव के मामले में एक बड़ा अपडेट आया है. नोएडा की रेव पार्टियों में नशे के लिए इस्तेमाल हो रहे सांपों के जहर के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल एल्विश यादव पर बीते साल सांपों के जहर को रेव पार्टी में सप्लाई करने के आरोप लगाए गए थे नोएडा पुलिस ने इसकी जांच के लिए जयपुर एफएसएल को इसके सैंपल भेजे थे. करीब तीन माह बाद अब FSL कि रिपोर्ट आई है. इसमें कोबरा करैत प्रजाति के सांपों का जहर पाया गया है.सूत्रों की मानें तो एफएसएल की रिपोर्ट में सापों के जहर की पुष्टि हुई है. एफएसएल रिपोर्ट में सपेरों से बरामद जहर करैत प्रजाति के सांपों के होने की बात कही गई है.