एलन मस्क ने खरीदा तो बदलेगा ट्विटर:यूजर्स बिना रोक-टोक के ट्वीट कर पाएंगे

# ## Business

(www.arya-tv.com) एक टेड टॉक्स इवेंट में एलन ने ट्विटर को खरीदने और उसमें बदलाव को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि मैं ट्विटर को खरीदने को लेकर पूरी तरह से कंफर्म नहीं हैं। यदि ट्विटर मेरे इस ऑफर्स को ठुकरा देता है तो मेरे पास इसे खरीदने के लिए प्लान B है। साथ ही एलन मस्क ने ट्विटर पर वे किस तरह के बदलाव चाहते हैं उस पर भी बात की। उन्होंने ट्विटर के ऐल्गोरिद्म को ओपन-सोर्स करने की राय दी है। इससे लोगों के ट्वीट पर किसी तरह का बदलाव किया जाता है तो वो चीजें दिख जाएंगी और सभी लोग उसमें हुए एक्शन को देख पाएंगे। साथ ही मस्क ने 43 अरब डॉलर के कैश ऑफर पर ट्विटर खरीदने को लेकर संदेह जाहिर किया। इस डील को लेकर यह उनका पहला कमेंट है।

एलन मस्क का यह बयान 43 अरब डॉलर (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपए) में ट्विटर इंक को खरीदने के ऑफर के बाद आया है। इसके लिए मस्क 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से कैश पेमेंट करने की बात कही थी। मस्क ने यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन के साथ फाइलिंग में इस ऑफर की जानकारी दी है।

फ्री स्पीच के लिए ओपन-सोर्स का होना जरूरी
मस्क ने इवेंट में आगे कहा कि ट्विटर को अपने ऐल्गोरिद्म को ओपन-सोर्स करना चाहिए। ताकि लोगों के ट्वीट पर किसी तरह का बदलाव किया जाता है तो वो चीजें दिखे और सभी लोग उसमें हुए एक्शन को देख पाएं कि कौन सा ट्वीट प्रोमेटेड और अनप्रोमेटेड है। इससे किसी के ट्वीट के साथ ऐल्गोरिद्म या मैन्युअल रूप से होने वाली छेड़छाड़ की जानकारी मिलेगी और उस पर रोक लगेगी।

मस्क ने आगे कहा कि फ्री स्पीच का सब के लिए होना बहुत जरूरी है। लोगों को कानून का पालन करते हुए जो सही है और जो उनका नजरिया है उसे बताना बहुत जरूरी है।

मेरा प्रस्ताव सबसे अच्छा और अंतिम, अस्वीकार किया तो ‘प्लान बी’ तैयार
एलन मस्क कहा कि ट्विटर को खरीदने के लिए मेरे द्वारा दिया गया प्रस्ताव मेरा सबसे अच्छा और अंतिम प्रस्ताव है। अगर ट्विटर का बोर्ड पूरी कंपनी को खरीदने के उनके प्रस्ताव को अस्वीकार करने का फैसला करता है, तो उनके पास ‘प्लान बी’ तैयार है। मस्क ने ट्वीट किया, “कानून द्वारा दी गई अनुमति के तहत, ट्विटर में ज्यादा से ज्यादा शेयर खरीदने की कोशिश करेंगे।”

ट्विटर ने एक बयान में कहा, “ट्विटर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स मस्क के प्रस्ताव की सावधानीपूर्वक समीक्षा करेगा और ऐसा फैसला लेगा जो कंपनी और सभी ट्विटर स्टॉक होल्डर्स के हित में हो।”

पराग अग्रवाल ने कहा ट्विटर बंधक नहीं, कंपनी के कर्मचारी चिंता न करें
ट्विटर के CEO पराग अग्रवाल ने एक मीटिंग के दौरान कर्मचारियों को बताया कि एलन मस्क ने कंपनी खरीदने का एलान किया है। इसका मतलब ये न माने कि कंपनी को बंधक बनाया जा रहा है। उन्होंने कर्मचारियों को फोकस रहने के लिए कहा और उन्हें बताया कि “हम कर्मचारियों के तौर पर क्या हो रहा उसे कंट्रोल कर सकते हैं। अग्रवाल ने कर्मचारियों से कहा कि बोर्ड मस्क के प्रस्ताव को रिव्यू कर रहा है।

जब एक कर्मचारी ने अग्रवाल से पूछा कि कंपनी ने मस्क को किस आधार पर उन्हें बोर्ड मेंबर बनाना चाहती है? क्या हम सभी अरबपतियों को बोर्ड में शामिल करना शुरू कर रहे हैं? तो अग्रवाल ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि बोर्ड शेयरहोल्डर के हित में काम कर रहा है। मेरा मानना है कि जो लोग हमारी सर्विस की आलोचना करते हैं, उन पर हमें ज्यादा ध्यान देना चाहिए ताकि हम उससे सीख ले सकें और बेहतर कर सकें।