स्पेसएक्स पर आरोप:तीन पूर्व महिला कर्मचारियों ने कहा- ऑफिस में यौन शोषण हुआ

# ## International

(www.arya-tv.com)एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स की तीन पूर्व महिला कर्मचारियों ने कंपनी में अपने साथ हुए यौन शोषण का खुलासा किया है। तीन में से एक महिला ने एक वेबसाइट पर आर्टिकल लिखकर अपने साथ हुए बर्ताव की पूरी जानकारी दी है। बाकी दो महिलाओं का पक्ष सामने नहीं आया है। एक पीड़ित महिला का आरोप है कि शिकायत के बाद भी कंपनी ने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया।

सहयोगी ने सेक्सुअल हैरेसमेंट किया
एशले कोसाक, स्पेसएक्स में इंटर्न करके वहीं पर फुलटाइम इंजीनियर बन गई थीं। उन्होंने Lioness वेबसाइट पर लिखे आर्टिकल में बताया- 2017 में एक सहयोगी ने मेरे साथ तब बदतमीजी की, जब मैं खाना खा रही थी। इसी तरह 2018 में एक और सहयोगी ने सेक्सुअल हैरेसमेंट किया था। यौन शोषण वाले सीनियर बिना सजा पाए ही कंपनी छोड़कर चले गए।

एशले कहती हैं कि उन्होंने 2017 में सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत मैनेजर और 2018 में HR डिपार्टमेंट में की थी, लेकिन शिकायतों पर कोई कार्रवाई करना तो दूर उनका कोई जवाब भी नहीं दिया गया। बाद में शिकायत दर्ज करने के लिए एक इंटरनल टिप लाइन का इस्तेमाल किया। इसके बाद HR डिपार्टमेंट ने उनसे संपर्क किया और शोषण के बारे में सवाल पूछे।

मैंने कंपनी में यौन शोषण के कई मामले देखे
एक महिला जिन्होंने स्पेसएक्स में पांच साल नौकरी की, उन्होंने नाम न बताने शर्त पर कहा- मैंने कंपनी में यौन शोषण के कई मामले देखे हैं। हालांकि मेरा खुद का ऐसा कोई अनुभव नहीं है। स्पेसएक्स ने अभी तक इन आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है। शनिवार को कर्मचारियों को भेजे एक ईमेल में कंपनी प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ग्वेने शॉटवेल ने कहा- स्पेसएक्स अपने ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट की जांच करेगा।

 8 पुरुषों के मुकाबले सिर्फ 1 महिला
डेटा USA के आंकड़ों के मुताबिक, एयरोस्पेस इंडस्ट्री में आठ पुरुषों के मुकाबले सिर्फ एक महिला ही है। ज्यादातर महिलाएं काम के दौरान सेक्सिज्म और शोषण की कहानियां बताती रही हैं। एशले कोसाक ने कहा- जो महिलाएं वहां इंटर्न होती हैं और फुल टाइम जॉब की तलाश करती हैं, उन्हें खास तौर पर उत्पीड़न और भेदभाव का सामना करना पड़ता है।

कंपनी सेक्सिज्म से भरी हुई है
सितंबर में जेफ बेजोस की कंपनी, ब्लू ओरिजिन की 21 वर्तमान और पूर्व कर्मचारियों ने भी Lioness वेबसाइट पर ही आर्टिकल लिखा था। इसमें उन्होंने बताया था कि कंपनी सेक्सिज्म से भरी हुई है और जो भी कोई सेफ्टी इश्यू पर बात करता है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाती है। हालांकि कंपनी ने इन आरोपों को गलत बताया था।