मस्क के टेकओवर के बाद ट्विटर के CEO को हटा सकती है कंपनी, लेकिन देने होंगे 321 करोड़ रुपए

# ## Business

(www.arya-tv.com)  एलन मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पराग अग्रवाल के भविष्य को लेकर कयास लगने लगे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पराग ने ट्विटर के बिकने के बाद कर्मचारियों से कहा है कि मस्क की लीडरशिप में ट्विटर का फ्यूचर अंधकार में है। किसी को नहीं मालूम कि कंपनी अब किस दिशा में जाने वाली है।

पराग को हटाया, तो देने होंगे 321 करोड़
पराग ने नवंबर 2021 में ट्विटर CEO की कमान संभाली थी। रिसर्च फर्म की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर 12 महीने से पहले पराग को पद से हटाया गया तो कंपनी को उन्हें 42 मिलियन डॉलर यानी 321 करोड़ रुपए देने पड़ेंगे। अभी पराग को कंपनी में CEO पद पर आए हुए 5 महीने ही हुए हैं। नवंबर में जैक डोर्सी के इस्तीफे के बाद उन्हें CEO बनाया गया है।

पराग की खिंचाई कर रहे हैं यूजर्स
​​​​​​​पराग ने एक ट्वीट कर अपनी टीम के काम की तारीफ भी की है, लेकिन उनके ऐसे रिएक्शन के बाद ट्विटर से उनकी विदाई के कयास लगने लगे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स पराग को लेकर मीम्स भी शेयर कर रहे हैं

ट्विटर बिकने के बाद पराग ने क्या कहा?
मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद पराग ने बयान जारी कर कहा- ट्विटर पूरी दुनिया में प्रासंगिक और प्रभावी है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है। पराग पिछले 10 साल से ट्विटर से जुड़े हैं और CEO बनने से पहले वे चीफ टेक्निकल ऑफिसर के पद पर काम कर रहे थे।

सोशल मीडिया यूजर्स कर रहे ट्रोल
मस्क के ट्विटर को खरीदने के बाद ट्विटर यूजर पराग को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर साहिल रिजवी ने लिखा- अब से कुछ घंटों में आपका बायो बदल सकता है। फाइनेंशियल एक्सपर्ट मिट केविन ने ट्वीट किया- अगर टेस्ला पराग को हटाएगी, तो 42 मिलियन डॉलर देगी। टेक कॉर्पोरेट ऐसी जगह है, जहां फैल्योर होने के भी पैसे मिलते हैं।