हाथी जैसी ताकत बर्फ में होती है तैयार, जानें क्या है शरीर बनाने के राज

# ## International

(www.arya-tv.com) अफगानिस्तान के राकिब फारूकी इस बात की जीती-जागती मिसाल हैं कि इंसान कुछ भी कर सकता है। जिस सर्दी में लोगों को घर से बाहर निकलने में डर लगे, उससे कहीं कम तापमान में फारूकी गजब की एक्सरसाइज करते हैं और वह इसके जरिए खेलों की मदद से शांति का संदेश देना चाहते हैं।

फारूकी गोर प्रांत में सबसे शक्तिशाली बॉडीबिल्डरों में से एक हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी इस शक्ति का प्रदर्शन भी किया। इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद सब उनकी ताकत के साथ-साथ इच्छाशक्ति के भी कायल हो गए हैं। सिर्फ 23 साल के फारूकी नदी के पास जमा देने वाली सर्दी, हवाओं और ठंडे पानी में ऐसी एक्सरसाइज करते हैं जिन्हें देखकर किसी के भी होश उड़ जाएं। बर्फीले पानी में स्विमिंग हो या बर्फ में वेटलिफ्टिंग, फारूकी ने हार मानना नहीं सीखा है।

फारूकी सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं। खासकर मुश्किल हालात में एक्सरसाइज करने के कारण लोग उन्हें खूब देखते हैं और सीखते हैं। फारूकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश के लिए मेडल जीतना चाहते हैं। वह सात साल से कई खेलों के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं। बॉडीबिल्डिंग के अलावा वह वेटलिफ्टिंग, पावरलिफ्टिंग भी करते हैं। वह कहते हैं कि उन्हें ऐसी कठिन और खतरनाक एक्सरसाइज करना अच्छा लगता है।