कानपुर में गर्मी सताएगी और बिजली भी नहीं आएगी:नई विद्युत लाइन बिछाने से ठप रहेगी सप्लाई

# ## UP

(www.arya-tv.com)  हर दिन बढ़ते तापमान के बीच बिजली की मांग भी बढ़ती जा रही है। ऐसे में कानपुर में हर दिन फाल्ट की संख्या भी कहीं ज्यादा हो गई है। केस्को मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर अंबेडकर ने बताया कि दो सब स्टेशनों के बीच 33 और 11 केवीए की केबिल लाइन डालने का काम चलेगा। जबकि कई फीडर की लाइन में पेड़ों की छटाई का काम किया जाएगा।

नई लाइन पर होगा काम, प्रभावित रहेगी 4 लाख की आबादी

मंगलवार को कानपुर के कई क्षेत्रों में 11 और 33 केवीए लाइन बिछाई जा रही है। इसके चलते लगभग चार लाख की आबादी वाले क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति दिन में प्रभावित रहने वाली है। नौबस्ता सब स्टेशन के ओल्ड बर्रा तिरंगा चौराहा फीडर और गोविंद नगर फीडर लाइन में 33 केवीए की नई बिजली लाइन डालने का काम चलेगा। इसके चलते बर्रा और गोविंदनगर सहित आसपास के इलाके में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इसी तरह चमनगंज, रूपम और ग्वालटोली फीडर में डबल सर्किट लाइन बिछाए जाने का कारण चल रहा है जिसके चलते इन सभी क्षेत्रों में विद्युत की आपूर्ति सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक बंद रखी जाएगी।

पेड़ों की छंटाई से ठप रहेगी आपूर्ति

रावतपुर फीडर में पेड़ों की कटाई के चलते आज विद्युत आपूर्ति सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक ठप रहेगी। इससे आसपास के क्षेत्र रावतपुर, जेके कैंसर अस्पताल, विकास भवन, गुटैया क्रासिंग आदि क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इसी तरह कंपनी बाग रैना मार्केट के फीडर में पेड़ों की छटाई के चलते बिजली की सप्लाई दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इससे कंपनी बाग चौराहे के साथ तिलक नगर और वीआईपी रोड के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

मरम्मत कार्य और पेडों की छटाई के कारण घंटों गायब रही बिजली

सोमवार को कई सब स्टेशनों में मरम्मत कार्य और पेड़ों की छटाई के चलते विद्युत आपूर्ति कई घंटे बाधित रही। देहली सुजानपुर खंड के हाईवे सिटी उपकेंद्र और चंदन नगर फीडर पर ब्रेकडाउन रहा। जिसके कारण सुबह 7 से 9 बजे विद्युत आपूर्ति बाधित रही। जाजमऊ खंड के वाजिदपुर उपकेंद्र और दरगाह शरीफ फीडर पर मरम्मत कार्य के कारण ब्रेकडाउन रहा। इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह 11 से 1 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रही।

नवाबगंज खंड के गंगा बैराज और मौनी घाट फीडर की आपूर्ति पेड़ कटिंग के चलते सुबह 10 से 1 बजे शट डाउन रहा। चिड़िया घर उपकेंद्र और लाल फाटक फीडर की आपूर्ति पेड़ कटिंग कार्य के चलते 1 से 3 बजे तक इस इलाके में शट डाउन रहा।