(Arya News Lucknow):Kaushal
मथुरा की मैसर्स किसान फ्लोर एण्ड फूड मिल में लगभग एक करोड़ की बिजली चोरी का भंडाफोड़ । यहाँ ट्रांसफार्मर से डायरेक्ट केबिल जोड़कर बिना मीटर बिजली चोरी का खेल चल रहा था । फ्लोर मिल के मालिक भूपाल सिंह के विरूद्ध विद्युत चोरी की धारा 135 एवं विद्युत विभाग की टीम को धमकी देने के आरोप की एफआईआर दर्ज करा दी गयी है साथ ही फ्लोर मिल मालिक पर 17 लाख 60 हजार रू0 का शमन शुल्क तथा 97 लाख 45 हजार रूपये का राजस्व निर्धारण किया गया है।
साथ ही प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं यूपी पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष आलोक कुमार ने बड़ी विद्युत चोरी पकड़े जाने पर विभागीय टीम की प्रषंसा करते हुये कहा कि चोरी की जानकारी विभागीय अधिकारियों को गुप्त सूचना के द्वारा प्राप्त हुयी थी तब जाकर इसका भंडाफोड़ हुआ । इसके आधार पर गोवर्धन खण्ड के अधिषाशी अभियन्ता एवं उप खण्ड अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस विभाग के सहयोग से 11-12 जुलाई की रात में मैसर्स किसान फ्लोर एण्ड फूड मिल, उसपार, सोंख रोड मथुरा में छापा मारा गया।
आगरा डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक एसके वर्मा ने बताया है कि प्रमुख सचिव ऊर्जा के निर्देश पर विद्युत चोरी में विभागीय कर्मचारियों की भूमिका की जॉच के भी आदेश दिए गए है। यदि कही कोई दोषी पाया जायेगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।और ना जाने और कितनी जगह ऐसे बिजली चोरी का कोरख धंदा चल रहा और पावर कारपोरेशन को चपत लग रही है