(www.arya-tv.com) मरम्मत के नाम पर शहरों में बिजली कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। शुक्रवार को निराला नगर और आस-पास के करीब 3 हजार परिवार तीन घंटे तक बिजली कटौती झेलेंगे।महानगर डिवीजन के एक्सईएन ने बताया कि निराला नगर उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में 11 केवी लाइन पर काम होना है। इसकी वजह से सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि इस दौरान विवेकानंद पूरी, फैजाबाद रोड, रामकृष्ण मार्ग, जेमस्कोर्ट अपार्टमैंट,निराला नगर और आस- पास के इलाकों में बिजली कटी रहेगी।
प्रदेश में बिजली सप्लाई की व्यवस्था फिलहाल एक मई से पहले ठीक होते नहीं दिख रही है। गांव में 18 की जगह 8 घंटे बिजली मिल रही है। दावा है कि एक मई से दो हजार मेगावॉट बिजली की व्यवस्था की जा रही है। इसकी वजह से अभी जो ढ़ाई हजार मेगावॉट का अंतर आ रहा है वह कम हो जाएगा।
पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन का कहना है कि एक मई से लगभग दो हजार मेगावॉट अतिरिक्त बिजली मिलेगी। इसमें सिक्किम से 400 मेगावॉट हाइड्रो पावर जुटाने के अलावा, बैंकिंग से (इस व्यवस्था में पूर्व में दी गई बिजली के बदले वर्तमान में बिजली ली जाती है) 300 मेगावॉट विद्युत मध्यप्रदेश और 348 मेगावॉट बिजली राजस्थान से मिलेगी। इसके अलावा बीडिंग से 450 से 800 मेगावॉट बिजली की व्यवस्था प्रबंधन ने किया है।
गांव में 18 की जगह 8 घंटे की सप्लाई
मौजूदा समय तय शेड्यूल से 33.22 मिलियन यूनिट बिजली कम मिल रही है। इसकी वजह से गांव में 27 अप्रैल को शेड्यूल 18 घंटे के बजाए 8:12 घंटे,बुंदेलखंड को 20 घंटे के बजाए 10:55 घंटे और तहसील में 21:30 घंटे के बजाए 14:19 घंटे और नगर पंचायतों में 14:42 घंटे बिजली मिल पाई है। अभी मेजा की 660 मेगावॉट, हरदुआगंज विस्तार की 660 मेगावॉट, ओबरा की 200 मेगावॉट, अनपरा की 210 मेगावॉट के अलावा रिहंद व सिंगरौली से 272 मेगावॉट बिजली कम मिल रही है।