बिजली बिल राहत योजनाः 19 हजार उठा सकते हैं लाभ, प्रचार तेज

# ## UP

प्रदेश सरकार द्वारा एक दिसंबर 2025 से लागू की जा रही बिजली बिल राहत योजना 2025-26 को लेकर विद्युत वितरण उपखंड पटरंगा की टीम ने गुरुवार को विशेष प्रचार अभियान चलाया। उपखंड अधिकारी अभय सिंह और जेई अखिलेश कुमार रावत के नेतृत्व में पटरंगा मंडी, आलियाबाद मार्केट और सीवन वाजिदपुर में योजना का प्रचार-प्रसार किया गया, मुनादी कराई गई। टीम ने व्यापारियों, राहगीरों और ग्रामीणों को रोककर योजना की प्रमुख बिंदुओं की जानकारी दी।

एसडीओ ने बताया कि उपखंड पटरंगा में कुल 19,000 उपभोक्ता ऐसे हैं जो बिजली बिल जमा नहीं कर पाए हैं। इन पर लगभग 51 करोड़ की बकाया राशि दर्ज है। इनमें 8,000 नेवर-पेड, 11,000 लॉन्ग अनपेड उपभोक्ता शामिल हैं। योजना मुख्य रूप से इन्हीं श्रेणियों के घरेलू और छोटे वाणिज्यिक कनेक्शनधारकों को राहत प्रदान करेगी।

बताया कि एक दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तीन चरणों में लागू की जा रही बिजली बिल राहत योजना के तहत 100 प्रतिशत सरचार्ज व लेट फीस माफ, मूल बकाया पर एकमुश्त भुगतान करने पर 25 प्रतिशत तक की छूट, किस्त में भुगतान का विकल्प जिसमें 500 व 750 की मासिक किश्त शामिल है। इन प्रावधानों से उपभोक्ताओं को वर्षों पुराना बकाया जमा करने में बड़ी सहूलियत मिलेगी। बताया कि अभियान के लेकर जन-जागरूकता अभियान तेज कर दिया है और बाजारों व गांवों में मुनादी कराई जा रही है। लोगों से अपील किया कि वह इस योजना का लाभ उठाएं।