- बैलेट पेपर से चुनाव में पारदर्शिता आयेगी:सुरेन्द्र शर्मा
(www.arya-tv.com)भारतीय मजदूर किसान संगठन राष्ट्रीय के संचालक व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा का कहना है कि भारत देश के सभी चुनाव बैलेट पेपर से होने पर ही पारदर्शी संभव होगी। देश के भविष्य से खिलवाड़ उचित नहीं है। ईवीएम मशीन पर से लोगों का भरोसा उठ रहा हैं क्योंकि आधुनिक युग में लोग मोबाइल से बैंक लूट लेते हैं। कम्प्यूटर से भ्रष्टाचार बढ़ रहा हैं। इलेक्ट्रॉनिक मशीनों में छेड़—छाड़ संभव है। बैलेट पेपर पर जब लोग मोहर लगाते हैं तो उन्हें सन्तुष्टि मिलती है कि उनका वोट ठीक तरह से उनके नेता को जा रहा है। परन्तु मशीन में एक बीप आवाज और लाइट से कैसे पता कि वोट कहां गया। मशीन को सेट किया जा सकता है परन्तु बैलेट को सैट नहीं किया जा सकता है। अपने भारत देश की राजनीति स्वच्छ बनाने के लिए आवश्यक है कि वोट कैमरे की निगरानी में बैलेट पेपर से ही चुनाव हो और बक्सों को कैमरे/पुलिस/आर्मी/सीआरपीएफ के जवानों की सुरक्षा में रखा जाए और गिनती भी प्रत्याशियों के समक्ष हो। चुनाव आयोग को निष्पक्ष व्यवहार करना अति आवश्यक है। श्री शर्मा ने कहा कि चुनाव आयोग के पास सारे अधिकार सुरक्षित होते हैं।