यूपी में हुए इस उपचुनाव में सपा ने मारी बाजी, 5वें स्थान पर रही बीजेपी, अखिलेश यादव ने दी बधाई

# ## UP

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में महमूदाबाद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के उपचुनाव के नतीजे जारी हो गए हैं. आज बुधवार (13 अगस्त) को आए उपचुनाव के रिजल्ट ने सभी को चौंका दिया. इस उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है और हैरानी की बात ये हैं कि इस इलेक्शन में बीजेपी पांचवें नंबर पर रही. सपा मुखिया अखिलेश यादव ने इस उपचुनाव में सपा की जीत पर कार्यकर्ताओं तो बधाई दी है.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा-“सीतापुर के महमूदाबाद नगर पालिका चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत मनोबल को बढ़ाने वाली है. भाजपा का 5 वें नंबर पर आना उप्र की भविष्य की राजनीति का सूचक है. विजयी उम्मीदवार सहित समस्त पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई और अच्छा काम करने के लिए शुभकामनाएँ! भाजपा गयी!”

सपा प्रत्याशी आमिर अरफात को मिले 8906 वोट

महमूदाबाद में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद के लिए हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी आमिर अरफात ने 8906 वोट पाकर जीत हासिल की और दूसरे नंबर पर इस चुनाव में निर्दलीय अतुल कुमार वर्मा रहे, जिन्हें 8331 वोट मिले. वहीं पांचवे नंबर पर रहे बीजेपी प्रत्याशी संजय वर्मा को महज 1332 वोट मिले. तीसरे नंबर पर रहे अमरीश गुप्ता को 4423 वोट तो वहीं चौथे नंबर पर आए नदीम अहमद को 1820 वोट मिले.

यूपी के सियासी गलियारों में भी बीजेपी की इस हार की चर्चा

अब महमूदाबाद में बीजेपी की हार को लेकर कई तरह के सवाल सामने आ रहे हैं और यूपी के सियासी गलियारों में भी बीजेपी की यह हार चर्चा का विषय बनी हुई है. जहां कुछ लोग इसके पीछे टिकट चयन को लेकर नाराजगी बता रहे हैं. वहीं स्थानीय कार्यकर्ताओं की मानें तो पार्टी ने टिकट के दो सशक्त दावेदार को दरकिनार करते हुए संजय वर्मा को प्रत्याशी बना दिया जो हार की मुख्य वजह रही है.