(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे कल यानी 4 जून को सामने आएंगे। ऐसे में सभी को परिणाम का इंतजार है। हालांकि इससे पहले चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाला है। खबरों की मानें तो आज दोपहर 12:30 बजे चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मुलाकात की है। इस प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारण और पीयूष गोयल भी शामिल थे। हालांकि इससे पहले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भी चुनाव आयोग से मुलाकात की थी। ऐसे में जाहिर है कि आज दोपहर होने वाली चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस काफी अहम होने वाली है।