तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आ रहा निर्वाचन आयोग

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com)कोरोना की तीसरी लहर की आहट के बीच उत्तर-प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इन्ही तैयारियों और राजनीतिक दलों की राय जानने चुनाव आयोग की टीम लखनऊ आ रही है। दोपहर 3:15 बजे आयोग की टीम लखनऊ पहुंच जाएगी। 28 से 30 दिसंबर तक तीन दिन चुनाव आयोग की टीम यूपी के दौरे पर रहेगी।

ओमिक्रॉन और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने निर्वाचन आयोग और सरकार से चुनाव टालने पर विचार करने को कहा था। हालांकि तैयारियों से मिल रहे संकेत के आधार पर कहा जा रहा है कि चुनाव तय समय पर हो सकते हैं।

लेगी तैयारियों का जायज़ा

शाम करीब 3:15 बजे टीम लखनऊ पहुंचेगी। इसके बाद आज शाम 4 बजे राजनीतिक दलों के साथ चुनाव आयोग की बैठक है। शाम 6.15 बजे सभी डीएम-नोडल अफसर भी मीटिंग में शामिल होंगे। अगले दिन 29 दिसंबर को डीएम-एसपी, मंडलायुक्त और आईजी, पुलिस कमिश्नर के साथ चुनाव आयोग की मीटिंग होगी। 30 दिसंबर को मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक है। चुनाव आयोग स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना की स्थिति पर मंथन करेगा।

ये है चुनाव आयोग का पूरा कार्यक्रम

  • दोपहर 3:15 मिनट पर लखनऊ पहुंचेंगे अफसर
  • आज शाम 4 बजे राजनैतिक दलों के साथ मीटिंग
  • शाम 6.15 बजे सभी डीएम-नोडल अफसर से मुलाकात
  • 29 दिसंबर को डीएम-एसपी, पुलिस कमिश्नर से मीटिंग
  • 30 दिसंबर को मुख्य सचिव और DGP के साथ बैठक
  • 30 दिसंबर को 12 बजे CEC कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस

चुनाव कराने या न कराने पर निर्णय लेगा

यूपी सरकार से भी कोरोना से बचाव की तैयारियों के बारे में जानकारी लेगी। इसके बाद चुनाव आयोग यूपी में चुनाव कराने या न कराने पर निर्णय लेगा। बता दें कि सोमवार को नई दिल्ली में चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें कोरोना और चुनाव पर चर्चा हुई थी। हालांकि, सोमवार को जो बैठक हुई थी उसमें चुनाव आयोग चुनाव टालने के मूड में नहीं है। हालांकि, इस पर जनवरी के पहले हफ्ते में अंतिम फैसला आ सकता है।