बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख़ ख़ान की चचेरी बहन नूर जहां पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले आम चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वह पेशावर की ख़ैबर पख़्तूनख़्वा संसदीय सीट से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेंगी।
नूर अपने परिवार के साथ शाह वाली कताल इलाक़े में रहती हैं। यह इलाक़ा क़िस्सा ख़्वानी बाज़ार से सटा हुआ है। नूर शाहरुख़ से मिलने दो बार भारत आ चुकी हैं। दोनों परिवारों के बीच काफ़ी अच्छे रिश्ते बताए जाते हैं। नूर के भाई ने बताया कि उनके परिवार के साथ राजनीतिक विरासत जुड़ी हुई है। नूर पहले भी सभासद रह चुकी हैं। साल 1947 में भारत-पाकिस्तान विभाजन के दौरान शाहरुख़ के पिता मीर ताज मोहम्मद दिल्ली आ गए थे, लेकिन चाचा ग़ुलाम मोहम्मद ने पाकिस्तान में ही रहने का फ़ैसला किया। ग़ुलाम मोहम्मद के दो बेटे (मंसूर ख़ान और मकसूद ख़ान) और एक बेटी (नूर) हैं। 1978 में शाहरुख़ पहली बार अपने पिता के साथ पेशावर पहुंचे थे। वहीं, नूर 1997 में पहली बार मुंबई आई थीं।