ट्रक की चपेट में आने से बुजुर्ग मजदूर की मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

# ## UP

एटा। एटा जिले के राजा का रामपुर थाना क्षेत्र के तंबाकू गोदाम में चालक की लापरवाही से ट्रक की चपेट में आकर बुजुर्ग मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार गोदाम में तंबाकू भरने का काम शुक्रवार को देर रात तक जारी था। उसी दौरान 65 वर्षीय मजदूर सरनाम धान के पुआल पर लेटे थे।

ट्रक चालक को उनकी मौजूदगी का अंदाजा नहीं लगा और जैसे ही ट्रक आगे बढ़ा सरनाम उसके नीचे आ गए। ट्रक के पहिये से कुचलकर उनकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद गोदाम कर्मियों और मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया, तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। राजा का रामपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा भरने की कार्रवाई पूरी की गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अलीगंज नितेश गर्ग ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। ट्रक और उसके चालक को पकड़ कर थाने लाया गया है। परिवार के लोगों का कहना है कि सरनाम कई वर्षों से मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। रोज की तरह वह रात की ड्यूटी पर गए थे। स्थानीय लोगों ने गोदाम प्रबंधन पर सुरक्षा व्यवस्था में लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और ट्रक चालक से भी पूछताछ की जा रही है।