(www.arya-tv.com) शामली जनपद के रहने वाले एक बुजुर्ग व्यक्ति को ई-रिक्शा चालक किराए पर मकान दिलाने के बहाने शहर से बाहर ले गया और वहां खेत में मारपीट कर उससे 30 हजार रुपए छीन लिए। उसके बाद चालक ई-रिक्शा लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस से न्याय दिलाने की मांग की है।
शामली के गोहरनी गांव रहने वाले योगेंद्र हलवाई ने बताया कि उसके बेटे उससे 30 हजार रुपये लेना चाह रहे थे। यह रुपए उसके ही थे और वह इन रुपयों को उन्हें देना नहीं चाह रहा था इसलिए बेटों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है, जिसके बाद वह इधर-उधर भटकता हुआ घूम रहा था। वह ट्रेन में बड़ौत रेलवे स्टेशन पर पहुंचा तो उसने ई-रिक्शा चालक के सामने उसने अपनी पीड़ा रखते हुए किराए पर मकान दिलाने के लिए कहा।
रिक्शा चालक ने उसे आजद नगर में मकान दिलाने का आश्वासन देते हुए रिक्शा में बैठा लिया और आजाद नगर में एक कमरे में उसके कपड़े रखवा दिए। वह उसे किराया देने लगा तो उसने उसके पास रुपये देख लिए। उसके बाद चालक का मन बदल गया और चालक ने उससे कहा कि वह उसे अभी मकान मालिक से भी मिलवा देगा।