Arya Tv : Lucknow (Stuti Tiwari)
‘कसौटी जिंदगी के’ शुरू हो चुका है और शुरू होते ही ये शो टीआरपी की दौड़ में शामिल हो गया। पिछले कुछ हफ्ते में शो की कहानी ‘अनुराग’ और ‘प्रेरणा’ पर ही टिकी दिखी लेकिन अब शो में कोमोलिका के लुक को लेकर चल रहे सस्पेंस को एकता कपूर ने खत्म कर दिया है।
बता दें पिछले सीजन में श्वेता तिवारी ने ‘प्रेरणा’ और सीजेन खान ने ‘अनुराग बासु’ का किरदार निभाया था। इस शो के पहले सीजन में उर्वशी ढोलकिया ने ‘कोमोलिका’ नाम और उसके फैशन से अपनी पहचान बनाई थी।
एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर ‘कसौटी जिंदगी के’ का नया प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में कोमोलिका की एंट्री दिखाई गई है। वीडियो में दिखाया गया है कि कोमोलिका अपनी गाड़ी से जब बीच बाजार उतरती है तो वहां मौजूद लोग उनके अंदाज को देखकर खो जाते हैं।
इसी बीच जब कोमोलिका की नजर अनुराग पर पड़ती है, वह तुरंत उसके पास जाती है। कोमोलिका को अचानक अपने पास देखकर अनुराग और प्रेरणा भी एक बार चौंक जाते है।
प्रोमो देखकर तो यही कहा जा सकता है कि कोमोलिका की एंट्री के बाद शो की टीआरपी में चार चांद लगने वाले हैं। हिना के लुक की बात करें तो इस लुक में हिना वाकई बेहद कातिलाना नजर आ रही हैं।
https://twitter.com/i/status/1051370879945297920
कोमोलिका के लुक में हिना खान एक दम अलग लग रही हैं। बड़े बड़े झुमके, नथ और गले में लंबी सी डिजाइनर माला हिना खान के कमोलिका लुक को काफी इंप्रेसिव बना रही है।
सीरियल शुरू होते ही हिना के किरदार कोमोलिका की भी चर्चा तेज हो गई है। ऐसे में जिसने पिछले सीजन में कोमोलिका के खतरनाक वैंप का रोल निभाया था यानि की उर्वशी ढोलकिया, सीरियल को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।
उर्वशी ने ये भी कहा कि एकता कपूर ने 18 साल पहले मुझ में विश्वास जताया था। ठीक वैसा ही विश्वास वह हिना खान पर भी दिखा रही हैं। एकता के पास टैलेंट को पहचानने की नजर है, उन्हें जो चाहिए वह मुझसे करवाया। मुझे लगता है वो हिना से भी वैसा ही काम निकलवाएंगी। मैं पूरी ईमानदारी से हिना को गुड लक कहना चाहूंगी|