आगरा।(www.arya-tv.com) ताजनगरी में अभी कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में कमी आइ थी और इसी के साथ कोरोना वैक्सीन भी लगाई जाएगी। हाल के दिनों में वायरस के चपेट में कुछ नए मामले देखने को मिले है। आगरा में अबतक कुल 10416 संक्रमितों की पुष्टी हुई है, शनिवार सुबह कोरोना के आठ नाए मामले आए है।
संक्रमण से इतनों की गई जान
कुछ दिनों से वायरस को लेकर पूरे देश भर में राहत की खबर आ रही है, लेकिन ताजनगरी की बात करें तो अबतक वायरस से मारने वालों की संख्या 171 पहुंच गई है।
इतने हुए स्वस्थ
शुरूआत से ऐसा लग रहा था कि वायरस की चपेट में आने के बाद मानों अब इससे उभर नहीं पाएंगे लेकिन इसके बाद भी 10139 कोरोना को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं
शुक्रवार को मिलाकर अब तक जिले में 460694 लोगों के टेस्अ हो चुके हैै। 459065 लोगों की जांच हो चुकी है और 97.34 फीसद लोग ठीक हो रहे है।
