(www.arya-tv.com)मध्य प्रदेश में जून से फिल्में, वेब सीरीज और सीरियलों की शूटिंग को इंडस्ट्रियल वर्क्स के दायरे में लाने की कवायद है। ऐसे में यहां 15 जून से आधा दर्जन प्रोजेक्ट्स रिज्यूम हो सकते हैं। MP टूरिज्म के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है। टूरिज्म ऑफिसर हनी दीक्षित के मुताबिक, “मौखिक रूप से तो ग्लैमर जगत से जुड़े काम इंडस्ट्रियल वर्क्स माने जाते हैं। लेकिन, लिखित में ऐसा है कि नहीं, यह देखा जा रहा है। वैसे भी राज्य के 90 फीसदी जिले अनलॉक हो गए हैं। कुछ दिनों में स्पष्टता आ जाएगी कि राज्य में कहां-कहां शूटिंगें मुमकिन हैं।”
15 जून से बड़े बजट की फिल्में शूट होनी शुरू हो जाएंगी
उधर, विभिन्न प्रोडक्शन हाऊस से जुड़े सूत्रों ने बताया, “15 जून से बड़े बजट की फिल्में शूट होनी शुरू हो जाएंगी। वह इसलिए कि एंटरटेनमेंट से जुड़े कार्यों को इंडस्ट्रियल सब्जेक्ट में रखा गया है। इस आधार पर अब शूटिंगें शुरू करने की इजाजत मिल जाएगी। इस तरह ‘विसलब्लोअर’ की शूटिंग शुरू हो जाएगी। नेटफ्लिक्स वालों ने ‘नैना’ तो लॉकडाउन लगने से पहले ही पूरी कर ली थी। बॉबी देओल, विक्रांत मेस्सी और सान्या मल्होत्रा की ‘लव होस्टल’ रिज्यूम हो जाएगी।”
MP से दिल्ली शिफ्ट हुई अभिषेक बच्चन की ‘ब्रीद 3’
सूत्रों ने आगे बताया, “प्रकाश झा की ‘आश्रम’ सीरीज के बाद बॉबी देओल यहां एक बार फिर निगेटिव रोल में हैं। मुमकिन है कि ‘लव होस्टल’ पर बवाल हो, क्योंकि यह लव जिहाद पर बेस्ड है। बड़े प्रोजेक्टों में भोपाल, इंदौर जैसे शहरों में ‘ब्रीद 3’ की शूटिंग के लिए अभिषेक बच्चन भी आने वाले थे, मगर अब यह दिल्ली शिफ्ट हो चुकी है। यह नॉर्मल प्रक्रिया के तहत हुआ है। लॉकडाउन के चलते ‘ब्रीद 3’ दिल्ली शिफ्ट हुई। वहां के कई प्रोजेक्ट एमपी भी रुख कर चुके हैं।”
‘पोन्नियन सेल्वन’ की फिर से MP में वापसी
सूत्रों ने बताया, “बड़े बजट में ‘पोन्नियन सेल्वन’ की फिर से एमपी में वापसी हुई है। ऐश्वर्या राय बच्चन और विक्रम सैकड़ों जूनियर आर्टिस्ट्स के साथ ओल्ड सिटी का सीक्वेंस मंडावा और महेश्वर में फिल्माएंगे। उधर, दिल्ली से सूत्रों ने बताया कि ‘ब्रीद 3’ में पिछली कहानी कंटिन्यू नहीं की जाएगी। इस बार एक अलग मिशन और मुद्दे को पेश किया जाएगा।”
मुंबई में FWICE ने सरकार से शूटिंग की इजाजत मांगी
इधर, मुंबई में शूटिंगों को इंडस्ट्री एक्ट के तहत इजाजत देने के लिए सिने वर्कर्स बॉडी FWICE ने सीएम उद्धव ठाकरे को लेटर लिखा है। FWICE के प्रमुख बीएन तिवारी ने कहा, “पिछले डेढ़ साल से लाखों सिने आर्टिस्ट, वर्कर्स और टेक्नीशियन बेरोजगार घर पर बैठे हुए हैं। डेली वेजेज वर्कर्स तो पूरी तरह शूटिंगों पर डिपेंडेंट हैं। मुंबई में लॉकडाउन फिर से 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है। ऐसे में हालात और विकट हो जाएंगे, जबकि हम भी इंडस्ट्रियल एक्ट के दायरे में आते हैं। हम भरोसा दिलाते हैं कि हम सेट्स पर पूरे एहतियात और प्रोटोकॉल के तहत शूटिंग करेंगे।”