(www.arya-tv.com)सेठ एमआर जयपुरिया ने लखनऊ में अपनी नई शाखा शुरू कर दी है। सोमवार से यहां एडमिशन होगा। शहीद पथ किनारे शुरू हुए इस शाखा में आईसीएसई बोर्ड के तहत पढ़ाई होगी। स्कूल प्रबंधन की तरफ से बताया कि लखनऊ में यह सातवां कैंपस होगा।
कक्षा नर्सरी से 6वीं तक ही चलाई जाएगी
स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी जायसवाल ने बताया कि यह शाखा शुरुआती चरण में कक्षा नर्सरी से 6वीं तक ही चलाई जाएगी। हर साल एक कक्षा बढ़ाएंगे। पहले 50 बच्चों को एडमिशन फीस में सौ फीसदी छूट मिलेगी। दूसरे बच्चों को 50 फीसदी दाखिला फीस में छूट दी जाएगी। पहले बैच और शिक्षकों से परिसर में एक-एक पौधा लगवाया जाएगा। इन पौधों में बच्चों और शिक्षकों का नाम भी दर्ज किया जाएगा।
बेहतरीन शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध
मौके पर मौजूद स्कूल के चेयरमैन डॉ प्रभु नारायण दुबे ने कहा कि हम अपने स्कूल में बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे पास काफी बेहतरीन शिक्षक हैं जो बच्चों के ओवर ऑल डेवलपमेंट पर काम करेंगे।
