शिक्षा में कोई कमी न रहे, शासन के निर्देशों का पालन करें टीचर :प्रधानाचार्य

Lucknow

लखीमपुर खीरी । जनपद के मोहम्मदी तहसील के कस्बा में जे पी इण्टर कालेज में आनलाइन पढ़ाई हो रही है ।प्रधानाचार्य #मनोज_खरे ने कालेज अध्यापक नीरज गुप्ता का व्हाट्सएप नम्बर जारी किया है 808221303 ।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इस नम्बर पर फोन करके विद्यार्थी अपनी कक्षा बता दें उसको तत्काल प्रभाव से कालेज के ग्रुप पर जोड़ा जाएगा और  उसके कोर्स की पढ़ाई करायी जायेगी।  ताकि  कोर्स समयानुसार तक पूरा हो जाये।

कालेज के उप प्रधानाचार्य डाक्टर हरिनाथ उपाध्याय , भौतिक विज्ञान प्रवक्ता वैभव अवस्थी , रसायन विज्ञान प्रवक्ता आशीष मिश्र , जीव विज्ञान प्रवक्ता डी पी सिंह व विकास तिवारी , एच पी पांडेय , महेन्द्र , रमेश प्रताप सिंह , ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह आदि अध्यापक अध्यापिकाएं, विद्यार्थियों को काफी लगन से पढ़ाते हैं। समस्त कालेज अध्यापकों ने अनुरोध किया है कि प्रत्येक विद्यार्थी जल्द से जल्द जानकारी भेजे उसको नियमानुसार पढ़ाया जायेगा।