कोरोना में ड्यूटी लिए प्र​शिक्षित किया गया : बीबीएयू गर्ल्स कैडेट

Education
  • बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और 20 यू0 पी0 गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध एनसीसी कैडेट्स भी मैदान में उतरने के लिए तैयार
  • बीबीएयू एनसीसी की 18 वर्ष से अधिक उम्र वाली 59 गर्ल्स कैडेट्स ने प्रतिभागिता दर्ज की और सफलता प्राप्त की
  • ड्यूटी के प्रथम बैच के लिये नियुक्त कैडेट्स हैं ,अंकिता कुमारी, कनिका त्रिपाठी, कोमल गौतम, मीरा कुमारी, पूजा गौतम, ऋतु पांडेय, सलोनी सिंह और सृष्टि मिश्रा

(www.arya-tv.com)बीबीएयू की जनसर्पक अधिकारी डॉ.रचना गंगवार ने बताया कि कोरोना से जंग में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय और 20 यू0 पी0 गर्ल्स बटालियन से सम्बद्ध एनसीसी कैडेट्स भी मैदान में उतरने के लिए कमरकस के तैयार हो गई हैं। कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिक्षा ऐप्प की सहयता से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित इस ‘ऑनलाइन प्रशिक्षण’ में बीबीएयू एनसीसी की 18 वर्ष से अधिक उम्र वाली 59 गर्ल्स कैडेट्स ने प्रतिभागिता दर्ज की और सफलता प्राप्त की। ये प्रशिक्षण का प्रथम चरण था। प्रशिक्षण का दूसरा चरण जिला स्तर पर होगा। प्रशिक्षित गर्ल्स कैडेट्स का काम लखनऊ जिले के अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करना होगा। गर्ल्स कैडेट की ड्यूटी जिले में कहीं भी लगाई जा सकती है और ड्यूटी के समय कैडेट्स के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा का पूर्ण ध्यान रखा जाएगा। ड्यूटी के समय सभी कैडेट्स को पीपीई किट भी प्रदान की जाएगी। ड्यूटी के प्रथम बैच के लिये नियुक्त कैडेट्स हैं ,अंकिता कुमारी, कनिका त्रिपाठी, कोमल गौतम, मीरा कुमारी, पूजा गौतम, ऋतु पांडेय, सलोनी सिंह
और सृष्टि मिश्रा।

प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली समस्त कैडेट्स के नाम इस प्रकार हैं-
अर्चना पाल, सहस्राब्दी सिंह, मौष्मी देवी, कीर्ती यादव, दिया सिंह, सृष्टि मिश्रा, नंदिनी त्रिपाठी, दीक्षा प्रजापति, सीमा वर्मा, दिव्या शर्मा, कीर्ति यादव, अंकिता सिंह, अर्चना कुमारी, स्वेता सिंह, नेहा साहनी, हर्षिता सिंह, मनि वर्मा, उपलब्धि पाल, रिया सिंह, आर्या सिंह, हर्षिता गौतम, रानी गिरी, कोमल वर्मा, कोमल वर्मा, मीरा कुमारी, शोभा सिंह, शिवानी गुप्ता, तरुण सिंह, शालिनी, आस्था मिश्रा, ऋतु पांडेय, पूजा पाल, कृतिका त्रिपाठी, रश्मि मिश्रा, अंकिता शर्मा, अंजलि पांडेय, रिया द्विवेदी, वर्षा भारती, आरुणि, दुर्गेश मिश्रा, जाह्नवी पांडेय, प्रियंका पांडेय, अंकिता कुमारी, कीर्ति प्रिया सिंह, अनुप्रिया, स्वाति कैथवाश, दीक्षा सिंह, उम्मे कुलसुम, अनुप्रिया गौतम, पूजा गौतम, मानसी श्रीवास्तव, सलोनी सिंह, कनिका त्रिपाठी, शालिनी तिवारी, वर्षा रानी पटेल, अंसुप्रिया यादव, सिमरन सिंह, कोमल गौतम, श्वेता चतुर्वेदी।