जीवीके ग्रुप पर सीबीआई के बाद अब ईडी का शिकंजा, 800 करोड़ की अनियमितता मामले में दर्ज हुआ मनी लॉन्ड्रिंग का केस

National

(www.arya-tv.com)सीबीआई के बाद अब ईडी ने भी जीवीके ग्रुप पर शिकंजा कस दिया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को मुंबई हवाई अड्डे के विकास में 800 करोड़ रुपये से अधिक की अनियमितता के मामले में मुंबई एयरपोर्ट, जीवीके ग्रुप, उसके अध्यक्ष डॉ. जीवीके रेड्डी, उनके बेटे जीवी संजय रेड्डी और कई अन्य के खिलाफ खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज किया है। एंटी मनी लॉन्ड्रिंग जांच एजेंसी जल्द ही कंपनियों के खातों की जांच शुरू करेगी और मनी लॉन्ड्रिंग का पता लगाने के लिए फंड ट्रांसफर करेगी। इसमें जांच के दौरान संपत्ति अटैच भी की जा सकती है।

पीएमएलए (प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट ) के तहत ईडी की जांच 27 जून को दर्ज सीबीआई की एफआईआर पर आधारित है, जिसमें 13 लोगों का नाम रेड्डी और उनके बेटे संजय रेड्डी, एमआईएएल (मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड) और कई कंपनियों को शामिल किया गया था, जिन्हें एयरपोर्ट पर ठेका दिया गया था। सीबीआई ने पिछले हफ्ते मुंबई और हैदराबाद में जीवीके के परिसर की भी तलाशी ली थी।

पिछले हफ्ते मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवाक्ता ने सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए केस पर हैरानी जताते हुए कहा था कि एमआईएएल और अन्य के खिलाफ सीबीआई द्वारा मामला दर्ज करने पर एमआईएएल हैरान है। एमआईएएल एक पारदर्शी और जिम्मेदार कॉर्पोरेट इकाई है जो सच्चाई की जांच करने के लिए अपनी जांच में एजेंसी के साथ सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध है। वहीं मंगलवार को जीवीके के एक प्रवक्ता ने कहा, “हमें प्रवर्तन निदेशालय से कोई सूचना नहीं मिली है”